इम्तियाज अली की 'चमकीला' का पहला गाना 'इश्क मिटाये' जारी, मोहित चौहान ने लगाए सुर
क्या है खबर?
इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक होगी।
इसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी बनी है।
फिल्म में दिलजीत चमकीला के अवतार में नजर आएंगे, वहीं परिणीति इसमें चमकीला की पत्नी अमरजोत का किरदार निभाने वाली हैं।
अब 'चमकीला' का पहला गाना 'इश्क मिटाये' जारी कर दिया है, जिसे मोहित चौहान ने आवाज दी है। गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
चमकीला
12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर होगा प्रीमियर
'चमकीला' का प्रीमियर 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर होगा।
अमर सिंह चमकीला को पंजाब के अब तक के सबसे अच्छे लाइव स्टेज परफॉर्मर्स में से एक माना जाता है।
वह गांव के दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय थे। उनके गाने में उस दौर के पंजाब की सच्चाई थी।
8 मार्च को चमकीला अपनी पत्नी अमरजोत संग जालंधर से महसामपुर में लाइव परफॉर्मेंस के लिए गए थे, लेकिन कार से बाहर निकलते ही दोनों को गोलियों से छलनी कर दिया गया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
https://t.co/nqwMO3eC7T
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) February 29, 2024
Mere agge duniya ka rang saara fikka, Apne lahu se hi lagaaya maine tikka..MAIN HOON PANJAB! 🪕#IshqMitaye - OUT NOW on Saregama Music YouTube Channel#AmarSinghChamkilaOnNetflix - 12th Aprilhttps://t.co/tsvH051sOS #ImtiazAli @Shibasishsarkar…