Page Loader
एआर रहमान क्यों पैसों की बात किए बिना बनाने लगे थे 'रॉकस्टार' का संगीत?
एआर रहमान पहले मुफ्त में बनाने लगे थे 'रॉकस्टार' का संगीत

एआर रहमान क्यों पैसों की बात किए बिना बनाने लगे थे 'रॉकस्टार' का संगीत?

Oct 19, 2023
04:01 pm

क्या है खबर?

इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' का अलग प्रशंसक वर्ग है। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने 'जॉर्डन' की भूमिका निभाकर युवाओं का दिल जीत लिया था। खासकर फिल्म के संगीत को काफी पसंद किया गया था, जो जाने-माने संगीतकार एआर रहमान ने दिया था। अब एक बातचीत में इम्तियाज ने बताया है कि रहमान ने बिना पैसों की बात किए ही फिल्म के संगीत पर काम शुरू कर दिया था।

खबर

बिना फीस की बात किए रहमान ने शुरू कर दिया था काम

एक पॉडकास्ट में इम्तियाज अली ने रहमान से अपनी शुरुआती मुलाकातों को याद किया। उन्होंने बताया कि 2007 में आई 'जब वी मेट' से भी पहले उन्होंने 'रॉकस्टार' के बारे में रहमान से बात की थी। उन्होंने बिना पैसों की बात किए फिल्म के लिए संगीत बनाना भी शुरू कर दिया था। कुछ कारणों की वजह से फिल्म लटक गई थी। उस वक्त रहमान ने जो संगीत बनाया था, उसके लिए उन्होंने पैसे भी नहीं लिए।

संपर्क

इम्तियाज ने ऐसे किया था रहमान से संपर्क

फिल्म का निर्माण UTV कर रही थी। UTV ही 'रंग दे बसंती' बना रही थी। ऐसे में इम्तियाज को रहमान से संपर्क करने का मौका मिला। इम्तियाज, रहमान को स्क्रिप्ट सुनाते-सुनाते रुक गए और उन्हें एक कविता सुनाने लगे। रहमान उनसे काफी प्रभावित हुए और 'रॉकस्टार' के लिए हां कर दी। वह बिना अपनी फीस के बारे में बात किए इस पर काम भी करने लगे। हालांकि, उस वक्त यह फिल्म बन नहीं पाई।

बयान 

बड़े लोग पैसों की बात नहीं करते- इम्तियाज

इम्तियाज ने कहा, "रहमान ने कुछ सेशन किए थे। उन्होंने कोई फीस नहीं ली। बड़े लोग पैसों की बात नहीं करते हैं। इस लाइन में मैं जिनको भी पसंद करता हूं, शायद ही उनमें से किसी ने कभी पैसों की बात की हो।" इम्तियाज ने बताया कि वह 'जब वी मेट' और 'लव आजकल' में भी रहमान के साथ काम करना चाहते थे, लेकिन वह 'रॉकस्टार' के बारे में पूछते रहते थे।

पसंद

रहमान के गानों पर लोगों ने खूब लुटाया प्यार

काफी टलने के बाद आखिर में यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी। फिल्म में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने उस साल कई पुरस्कार अपने नाम किए थे, वहीं 'कुन फाया कुन' और 'नादान परिंदे' जैसे रहमान के गाने खूब पसंद किए गए थे। शुरुआत में इम्तियाज अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ 'रॉकस्टार' बनाने वाले थे। यह फिल्म जियो सिनेमा और अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

पोल

आपको इम्तियाज अली की कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद है?