इम्तियाज अली ने संजना सांघी की मां को 'रॉकस्टार' के सेट पर दी थी ये नसीहत
क्या है खबर?
अभिनेत्री संजना सांघी आजकल अपनी फिल्म 'धक धक' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उन्होंने मध्यमवर्गीय युवा लड़की की भूमिका निभाई है, जो अपनी शादी से ठीक पहले लद्दाख के लिए बाइक ट्रिप पर निकल जाती है।
संजना ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' से मुख्य अभिनेत्री के तौर पर अपनी शुरुआत की थी। इससे पहले उन्हें 'रॉकस्टार' में बाल कलाकार के रूप में खूब शोहरत मिली थी।
अब उन्होंने इन दोनों किरदारों पर बात की है।
खबर
'रॉकस्टार' ने कराया यह अहसास
DNA इंडिया से बातचीत में संजना ने उन किरदारों पर बात की, जिनसे उनकी जिंदगी बदल गई।
उन्होंने कहा कि 'रॉकस्टार' से उन्हें अंदाजा हुआ कि वह अभिनय कर सकती हैं और 'दिल बेचारा' से उन्हें घर-घर में लोग पहचानने लगे। उन्हें ऐसा लगा कि वह दर्शकों के साथ एक सफर पर थीं।
संजना ने 'रॉकस्टार' में नरगिस फाखरी के किरदार हीर की छोटी बहन मैंडी का किरदार निभाकर शोहरत हासिल की थी। तब वह 13 साल की थीं।
बयान
13 साल की उम्र में कैमरे का सामना करना था आसान
उन्होंने कहा, "13 साल की उम्र में आपको ज्यादा कुछ पता नहीं होता है। मुझे लगता है इससे मुझे मदद मिली थी। मुझे अहसास नहीं होता था कि ये इम्तियाज अली हैं या ये रणबीर कपूर हैं या मैं फिल्म सेट पर हूं। मुझे कैमरे से डर नहीं लगता था। मैंने सुना है कि लोग कैमरे के सामने घबराने जाते हैं या सितारों को देखकर हैरान रह जाते हैं। मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हो रहा था।"
नसीहत
इम्तियाज ने संजना की मां को दी थी ये नसीहत
श्रीनगर में 'रॉकस्टार' का पहला शेड्यूल खत्म होने पर इम्तियाज ने संजना की मां से कहा था, "ये बहुत पढ़ाकू है। यह पढ़ाई में डूबती जाएगी, लेकिन इसे अभिनय मत छोड़ने दीजिएगा। अभिनय इसके अंदर है।"
संजना की मां ने इस बात को गंभीरता से लिया और पढ़ाई के बीच में जब भी ऑडिशन का कोई मौका आता तो उनके माता-पिता उन्हें वहां भेजते।
वह 'हिंदी मीडियम', 'फुकरे रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
दिल बेचारा
'दिल बेचारा' से घर-घर में मिली पहचान
20 की उम्र में संजना को बतौर मुख्य अभिनेत्री अपनी पहली फिल्म 'दिल बेचारा' मिली।
श्फिएण्ल्म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म 2020 में डिज्नी+ हॉटस्टार पर आई थी।
संजना ने कहा, "मुझे अब भी इस बात का अहसास नहीं है कि इस फिल्म को कितने लोगों ने देखा और इससे प्रभावित हुए। चाहे पासपोर्ट ऑक्फिष्सच,श्, या एयरपोर्ट, लोग न सिर्फ मुझे पहचानते हैं, बल्कि मेरे किरदार का नाम भी उन्हें याद है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
13 की उम्र में जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने संजना को दिल्ली के उनके स्कूल में स्टेज पर परफॉर्म करते देखा और खुद ही आकर उन्हें ऑडिशन देने के लिए कहा। इसके बाद उन्हें 'रॉकस्टार' में 'मैंडी' के रूप में कास्ट किया गया।