शाहिद कपूर और करीना कपूर नहीं, यह थी 'जब वी मेट' की पहली स्टारकास्ट
क्या है खबर?
'जब वी मेट' बॉलीवुड की यादगार रोमांटिक फिल्मों में से एक है। फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर की केमस्ट्री ने इसे सबसे हटकर बना दिया था।
आज भी लोग करीना के किरदार 'गीत' के डयलॉग दोहराते हैं और फिल्म के दृश्यों को याद करते हैं।
गीत के किरदार में करीना के अंदाज ने इसे लोगों की पसंदीदा फिल्म बना दी थी।
क्या आप जानते हैं कि फिल्म शाहिद-करीना नहीं, बल्कि अलग ही स्टारकास्ट के साथ शुरू हुई थी?
खबर
'गीत' के किरदार के लिए भूमिका चावला थीं पहली पसंद
एक हालिया इंटरव्यू में अभिनेत्री भूमिका चावला ने बताया कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए उन्हें साइन किया गया था।
किसी वजह से यह फिल्म उनके हाथ से निकल गई थी, जिसका उन्हें काफी दुख हुआ था।
भूमिका ने बताया कि 'तेरे नाम' की सफलता के बाद, उन्हें कई फिल्में ऑफर हुईं, लेकिन बात नहीं बन पाई।
भूमिका ने कहा कि उन्हें 'लगे रहो मुन्नाभाई' भी ऑफर हुई थी, लेकिन बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया।
स्टारकास्ट
ऐसी थी फिल्म की स्टारकास्ट
आज भले ही गीत और आदित्य के किरदार में करीना और शाहिद लोगों के मन में छप चुके हैं, लेकिन फिल्म किसी और ही स्टारकास्ट के साथ शुरू हुई थी।
फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए पहले बॉबी देओल और भूमिका चावला को लिया गया था।
इसके बाद फिल्म बॉबी की बजाय शाहिद को दी गई, जिसके बाद भूमिका और शाहिद फिल्म के लीड कास्ट बन गए।
फिल्म से भूमिका को हटाकर आयशा टाकिया को चुना गया।
फिल्म
इस OTT पर देख सकते हैं 'जब वी मेट'
आखिर में फिल्म में करीना और शाहिद मुख्य भूमिका में नजर आए। 2007 की इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था।
फिल्म में शाहिद का किरदार एक अमीर बिजनसमैन का है, जो कई परेशानियों से जूझ रहा है।
उसकी मुलाकात ट्रेन में गीत से होती है। गीत के साथ यह सफर उसे जीने का नया नजरिया देता है।
इसे IMDb पर 7.9 रेटिंग मिली है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
बयान
शाहिद ने कहा था, करीना जैसे कोई नहीं बन सकती 'गीत'
इस साल वैलेंटाइन्स वीक के मौके पर यह फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इस फिल्म के सीक्वल पर भी चर्चा थी।
एक इंटरव्यू में शाहिद से पूछा गया कि गीत और आदित्य के किरदार को आज की पीढ़ी के कौन से कलाकार निभा सकते हैं।
इस पर उन्होंने जवाब दिया, "मैं अपने किरदार पर टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन गीत के लिए मुझे शक है कि कोई भी उस किरदार के साथ न्याय कर सकता है।"