शरवरी वाघ अब इम्तियाज अली के साथ करेंगी काम, दिलजीत दोसांझ और वेदांग रैना होंगे साथ
क्या है खबर?
निर्देशक कबीर खान की वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री शरवरी वाघ को आज भला कौन नहीं जानता। हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' में बेला का किरदार निभाकर वाहवाही लूटने वाली शरवरी एक बार फिर चर्चा में हैं।
दरअसल, उनके हाथ अब जाने-माने निर्देशक इम्तियाज अली की अगली फिल्म लग गई है। यह वही फिल्म है, जिसमें दिलजीत दोसांझ और वेदांग रैना मुख्य भूमिका में हैं।
रिपोर्ट
शरवरी पर खत्म हुई इम्तियाज की खोज
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इम्तियाल पिछले कुछ समय से दिलजीत दोसांझ और वेदांग के साथ एक पीरियड ड्रामा फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
नसीरुद्दीन शाह भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। काफी समय से इम्तियाज अपनी इस फिल्म के लिए लीड हीरोइन तलाश रहे थे। अब आखिरकार उन्होंने इसके लिए शरवरी के नाम पर अपनी मोहर लगा दी है।
2 हीरो वाली इस फिल्म से शरवरी बतौर लीड हीरोइन जुड़ी हैं।
शूटिंग
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
शरवरी कई दफा पर्दे पर अपनी हुनर दिखा चुकी हैं, वहीं इंडस्ट्री के लोगों को भी लगता है वह बहुत काबिल हैं और पीढ़ी की अभिनेत्रियों के मुकाबले कुछ बड़ा करने का माद्दा रखती हैं।
यह एक पीरियड लव स्टोरी होने वाली है, जिसकी शूटिंग अप्रैल में शुरू हो जाएगी।
फिल्म में सिर्फ एक ही हीररोइन होंगी और वो हैं शरवरी, जाे इम्तियाज की इस खूबसूरत कहानी का हिस्सा बनकर बेहद खुश और उत्साहित हैं।
जोड़ी
वेदांग के साथ बनेगी शरवरी की जोड़ी
शरवरी इस फिल्म में वेदांग के साथ रोमांस करती दिखेंगी। इम्तियाज अब तक कई रोमांटिक फिल्में बना चुके हैं, लेकिन रोमांस के मामले में यह उनकी पिछली सभी फिल्मों से काफी अलग होगी।
फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया और इम्तियाज एक शानदार पीरियड ड्रामा लव स्टोरी दर्शकों के बीच पेश करने को बेहद उत्सुक हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी इस फिल्म की कहानी और किरदार दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरेंगे।
परिचय
मॉडल से अभिनेत्री बनीं शरवरी
शरवरी ने 16 की उम्र में एक मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने 2015 में बतौर सहायक निर्देशक अपनी पारी शुरू की थी।
साल 2020 में उन्होंने कबीर खान की वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।
शरवरी की पहली फिल्म 'बंटी और बबली 2' थी, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। 'मुंज्या' में भी उनके काम की खूब तारीफ हुई थी।
जानकारी
आलिया भट्ट के साथ 'अल्फा' में भी दिखेंगी शरवरी
शरवरी अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'अल्फा' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान शिव रवैल ने संभाली है। शिव ने धनुष अभिनीत 'द रेलवे मेन' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था।