शरवरी वाघ ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार, तस्वीरें साझा कर जताया आभार
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री शरवरी वाघ इन दिनों सफलता के रथ पर सवार हैं। फिल्म 'मुंज्या' (2024) के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
'मुंज्या' के अलावा शरवरी इस साल 'महाराज' और 'वेदा' जैसी फिल्मों में नजर आईं, जिनमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई।
अब शरवरी को उनके काम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कर आभार जताया है।
नोट
विश्वास नहीं हो रहा- शरवरी
शरवरी ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'इस साल की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री। विश्वास नहीं हो रहा। मुझे यह पुरस्कार देने के लिए एकनाथ शिंदे जी को धन्यवाद। दिल से शुक्रिया सुंदर ठाकुर, रेखा खान और NBT न्यूज मुझे इस तरह के प्रतिष्ठित खिताब से सम्मानित करने के लिए।'
उन्होंने आगे लिखा, 'फिल्म 'मुंज्या', 'महाराज' और 'वेदा' के मेरे निर्देशकों, निर्माताओं, कलाकारों और क्रू को धन्यवाद और मेरी सभी फिल्मों को इतना प्यार देने के लिए दर्शकों को सबसे बड़ा धन्यवाद।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#Sharvari pic.twitter.com/DV8HnyrKv2
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) September 22, 2024