
इम्तियाज अली बनाएंगे राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी पर फिल्म, खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
इम्तियाज अली इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'चमकीला' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। यह फिल्म 12 अप्रैल, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
अब इम्तियाज ने अपनी आगामी परियोजनाओं पर खुलकर बात की।
उन्होंने साल 2018 में खुलासा किया था कि वह भगवान राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी पर एक फिल्म बनाने को तैयार हैं।
इम्तियाज ने बताया कि यह फिल्म ठंडे बस्ते में नहीं गई है।
बयान
मैं राधा-कृष्ण की कहानियों से प्रेरित हूं- इम्तियाज
न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में इम्तियाज ने कहा, "मैं राधा कृष्ण की प्रेम कहानी पर एक फिल्म बनाना चाहता हूं। मैं उनकी कहानियों औक पौराणिक कथाओं से बहुत प्रेरित हूं, लेकिन मुझे खुद को उस स्थिति में लाना है जहां मैं इसे बना सकूं।"
उन्होंने आगे कहा, "बात बस इतनी है कि उस फिल्म को बनाने में सक्षम होने के लिए मुझे राधा और कृष्ण की कुछ विशेषताओं को अपने अंदर समाहित करने की जरूरत है।"
चमकीला
इम्तियाज ने 'चमकीला' की सफलता पर तोड़ी चुप्पी
इम्तियाज ने 'चमकीला' की सफलता पर भी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, "मैं खुश हूं कि 'चमकीला' को दर्शक पसंद कर रहे हैं। फिल्म में कई चीजें ऐसी थीं जो जोखिम भरी थीं, लेकिन मेरी टीम ने कर दिखाया। कई चुनौतियां थी और मैंने फिल्म की कहानी में कोई बलवाद नहीं किया है। मैं संतुष्ट हूं।"
'चमकीला' में दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी परिणीति चोपड़ा के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है।