इमरान खान पर हावी हो गई थी नकारात्मकता, बोले- खुद को सजा देने पर तुला था
इमरान खान बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में अपने लिए जगह बनाने में कामयाब रहे। हालांकि, 2015 में फिल्म 'कट्टी बट्टी' के असफल होने के बाद अभिनेता ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली, वहीं अब वह अपनी वापसी को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच अब अभिनेता ने मानसिक स्वास्थ्य से अपनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उनसे सकारात्मकता बातें झेली नहीं जाती थीं।
नकारात्मकता पर रहता था अभिनेता का ध्यान
इमरान ने इंस्टाग्राम पर निराशावादी मानसिकता होने की गलती मानी। उन्होंने बताया कि वह खुद के प्रति सख्त हो गए थे और नकारात्मकता उनके दिल में घर कर गई थी। अभिनेता ने अपनी इस चुप्पी के लिए खेद जताया। वह लिखते हैं, "जब आप लंबे समय तक अंधेरे में रहते हैं तो सूरज की रोशनी पहले असहनीय लगती है। मुझे प्यार, समर्थन और प्रोत्साहन के इतने संदेश मिले कि अजीब लगने लगा। मैं नकारात्मक मानसिकता का शिकार हो गया था।"
आहत करने वाले शब्दों की तलाश में रहते थे इमरान
इमरान ने बताया कि वह प्रशंसकों का प्यार स्वीकार नहीं कर पा रहे थे और खुद को सजा देने के लिए बेकार बातों पर ध्यान देते थे। उन्होंने लिखा, 'मैं सकारात्मकता स्वीकार नहीं कर सका, इसलिए आहत करने वाले शब्दों की तलाश में गया, जो मेरे दिमाग में आवाज की तरह लगते, क्योंकि वे मुझे ज्यादा जाने-पहचाने लगते थे।' अभिनेता अपनी खबरों पर आने वाले वो कमेंट पढ़ते थे, जिसमें उनके बारे में ज्यादा तीखे शब्द लिखे होते थे।
प्यार करता है हर घाव को ठीक- इमरान
इमरान ने बताया कि एक समय ऐसा आया, जब उन्हें आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता था और वह समझ गए थे कि अब उन्होंने इसे पार कर लिया है। अभिनेता ने लिखा, 'हम सभी के पुराने घाव हैं जो दर्द करते हैं, लेकिन प्यार उन्हें ठीक करता है। अगर आपको मेरे जैसा प्यार मिला है तो मुझे लगता है कि यह उन घावों को भरना शुरू कर देता है। आपका प्यार मुझे सशक्त बनाता है। मैं आपका आभारी हूं।'
खुद को इमरान ने बता दिया मूर्ख
इमरान ने केवल नकारात्मक आवाजों को महत्व देने के लिए खुद को मूर्ख भी कह दिया। उन्होंने लिखा, 'यदि आप सोच रहे हैं कि मैं अतीत को इतना क्यों देख रहा हूं तो ऐसा इसलिए, क्योंकि मैं फिल्मों के साथ अपने रिश्ते को नया आकार दे रहा हूं।' अभिनेता का कहना है कि वह किसी को किसी चीज के लिए दोषी नहीं ठहरा रहे हैं। सबकी राय मायने रखती है और हर किसी को एक जैसी चीजें पसंद नहीं आएंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात की है और कई इसे मात भी दे चुके हैं। इस सूची में दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, ऋतिक रोशन, करण जौहर और संजय दत्त समेत कई सितारे शामिल हैं।
वेब सीरीज से वापसी करेंगे इमरान
इमरान अब वेब सीरीज से अभिनय की दुनिया में वापसी करने की तैयारी में हैं। यह एक जासूसी एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन अभिनेता की पहली फिल्म 'जाने तू या जाने ना' के निर्देशक अब्बास टायरवाला ही करेंगे। यह सीरीज दक्षिण एशियाई काउंटर-इंटेलिजेंस की कहानी होगी, जिसके लिए इमरान काफी उत्सुक हैं। मालूम हो कि इमरान 'डेल्ही बेली', 'आई हेट लव स्टोरी', 'एक मैं और एक तू' और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।