Page Loader
इमरान खान का खुलासा, डर के साथ की थी 'मटरू की बिजली का मंडोला' की शूटिंग 
इमरान खान नहीं थे 'मटरू की बिजली का मंडोला' के लिए पहली पसंद

इमरान खान का खुलासा, डर के साथ की थी 'मटरू की बिजली का मंडोला' की शूटिंग 

लेखन मेघा
Sep 18, 2023
05:38 pm

क्या है खबर?

अभिनेता इमरान खान लगातार बॉलीवुड में अपनी वापसी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब इमरान निर्देशक विशाल भारद्वाज के फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' में उनकी मौजदूगी को लेकर दिए गए बयान की वजह से चर्चा में आए हैं। उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे, जिसके चलते वह डरे हुए थे और इसी वजह से उन्होंने फिल्म को बनने के बाद देखा तक नहीं था।

बयान

इमरान नहीं, अजय देवगन बनने वाले थे मटरू

इमरान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' की तस्वीर साझा करते हुए बताया कि वह कभी मटरू नहीं बनने वाले थे। इसके लिए पहली पसंद अजय देवगन थे, लेकिन उन्होंने फिल्म से इनकार कर दिया था। इमारन उस समय अपनी फिल्म 'देली बेली' और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' की सफलता का आनंद उठा रहे थे। इसी बीच विशाल ने उनसे इस फिल्म के लिए संपर्क किया और वह इसका हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हो गए।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए इमरान का पोस्ट

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इमरान ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' और 'जो जीता वही सिकंदर' में आमिर खान के बचपन का किरदार निभाया था। उन्होंने 2008 में 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में कदम रखा। 2015 में वह आखिरी बार फिल्म 'कट्टी बट्टी' में दिखे थे।

बयान

तीन महीने में अभिनेता को सीखनी थी हरियाणवी

इमरान ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें 3 महीने में हरियाणवी सीखनी थी, जो उन्हें काफी कठिन लग रहा था। हालांकि, वह दिल्ली में जाने-माने थिएटर निर्देशक एनके शर्मा के पास वर्कशॉप के लिए गए, जिन्होंने उन्हें लोगों की बेकार बातें न सुनने की सलाह दी। उन्होंने इमरान से पूछा कि वह उन हजारों लोगों की आवाज क्यों नहीं सुनते, जो उनसे प्यार करते हैं? हालांकि, अभिनेता ने उनकी बातें सुनीं जरूर, लेकिन सुनकर भी अनसुना कर दिया।

कास्टिंग

बजट को ध्यान में रखकर इमरान बने फिल्म का हिस्सा

इमरान ने बताया कि वह फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी चिंतित और डरे हुए थे, क्योंकि वह यकीन नहीं कर पा रहे थे कि विशाल उन्हें कभी फिल्म में नहीं लेना चाहते थे। उन्होंने कहा, "फिल्म के लिए मुझे निर्देशक के विश्वास नहीं, बल्कि बजट को ध्यान में रखकर चुना गया था।" ऐसे में जब फिल्म की शूटिंग पूरी हुई तो अभिनेता ने इसे अंतिम बार देखा तक नहीं। हालांकि, अभिनेता इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हैं।

विस्तार

क्या कहा था विशाल ने?

द लल्लनटॉप संग बातचीत में विशाल ने बताया कि अजय के फिल्म से इनकार करने के बाद उन्होंने किसी भी सितारे के साथ फिल्म बनाने का निर्णय लिया, क्योंकि वह इस कहानी को कहना चाहते थे। उन्होंने कहा था कि उस समय सभी इमरान को लेकर पक्षपाते थे और उन्हें लेकर एक धारणा बना ली थी। वह उत्तम कुमार या दिलीप कुमार नहीं हैं, लेकिन फिल्म को बाहरी देश में जिसने भी देखा, उन्हें वह कमजोर अभिनेता नहीं लगे थे।

आगामी फिल्में

विशाल और इमरान की आने वाली फिल्में और सीरीज

विशाल अपनी फिल्म 'खुफिया' को लेकर चर्चा में हैं, जो 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी मुख्य भूमिका में हैं। यह अमर भूषण की किताब 'एस्केप टू नोव्हेयर' पर आधारित है। इमरान 'जाने तू या जाने ना' के निर्देशक अब्बास टायरवाला के साथ वेब सीरीज से वापसी कर रहे हैं, जिसमें वह खुफिया अधिकारी का किरदार निभाएंगे। जल्द ही इस सीरीज की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।

पोल

आपको क्या लगता है इमरान खान अपनी वापसी में सफल होंगे?