Page Loader
इम्तियाज अली ने अपनी अगली फिल्म 'इडियट्स ऑफ इस्तांबुल' पर लगाई मुहर
इम्तियाज अली ने अपनी अगली फिल्म पर लगाई पुष्टि

इम्तियाज अली ने अपनी अगली फिल्म 'इडियट्स ऑफ इस्तांबुल' पर लगाई मुहर

Dec 25, 2024
03:55 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और निर्माता इम्तियाज अली इन दिनों अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर चर्चा तो काफी पहले से शुरू हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि इसमें पहली बार फहाद फासिल और तृप्ति डिमरी की जोड़ी नजर आएगी। अब आखिरकार इम्तियाज ने यह पुष्टि कर दी है कि उनकी अगली फिल्म फहाद मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और उनकी फिल्म का नाम 'इडियट्स ऑफ इस्तांबुल' है।

बयान

यह थोड़ा समय से पहला हो गया- इम्तियाज 

इम्तियाज ने हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ खास बातचीत में अपनी अगली फिल्म पर बात की। उन्होंने कहा, "इसकी घोषणा हो चुकी है, लेकिन यह अपने समय से थोड़ा पहले हो गया। यह फिल्म बन रही है, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह अगली फिल्म होगी या नहीं। हां, मैं काफी वक्त से इस फिल्म को बनाने की कोशिश कर रहा हूं। इसका नाम 'द इडियट ऑफ इस्तांबुल' है। यह फिल्म मुझे फहाद फासिल के साथ बनानी है।"

फिल्म

अगले साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग 

'इडियट्स ऑफ इस्तांबुल' के जरिए फहाद बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। यह पहला मौका होगा, जब फहाद और तृप्ति पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म किसी OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इम्तियाज साल 2025 की पहली तिमाही में तृप्ति और फहाद के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।