Page Loader
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न मनाएगा करण जौहर के 25 सालों का जश्न
IFFM 2023 में सम्मानित होंगे करण जौहर

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न मनाएगा करण जौहर के 25 सालों का जश्न

Jul 19, 2023
01:41 pm

क्या है खबर?

करण जौहर ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने 25 साल पूरे किए हैं। न सिर्फ निर्देशक, बल्कि एक निर्माता के तौर पर भी उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। करण की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों में से एक है। अब इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) करण के 25 सालों के इस सफर का जश्न मनाने जा रहा है। IIFM के इस फैसले पर करण ने भी प्रतिक्रिया दी है।

खबर

फेस्टिवल में करण को किया जाएगा सम्मानित

IFFM 2023 11 से 20 अगस्त तक मेलबर्न में आयोजित होगा। इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में करण के सफर को सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत फेस्टिवल में उनकी फिल्में दिखाई जाएंगी। दर्शकों को उनकी भव्य फिल्मों को देखने के अलावा उनसे बातचीत करने का भी मौका मिलेगा। इतने सालों में करण की फिल्मों को ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों से भी भरपूर प्यार मिला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फेस्टिवल ने निर्देशक मितू भौमिक ने कहा कि करण भारतीय सिनेमा के शानदार प्रतिनिधि हैं।

बयान 

इस जश्न के लिए इससे बेहतर मंच नहीं हो सकता- करण

करण भी इस सम्मान से उत्साहित हैं। मीडिया से बातचीत में करण ने कहा, "यह साल मेरे लिए खास है क्योंकि मैंने फिल्ममेकर के तौर पर 25 साल पूरे किए हैं। मैं इस मौके का जश्न मनाने के लिए इससे बेहतर मंच के बारे में नहीं सोच सकता हूं। मेरे करियर के इस पल का जश्न मनाने के विचार से मैं काफी खुश और कृतज्ञ हूं। यह मेरे लिए 25 साल के सफर पर प्रकाश डालने का मौका है।"

नामांकन

हाल ही IIFM ने की थी नामांकन की घोषणा

हाल ही में IFFM ने नामांकन की घोषणा की थी। इस बार सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए 'भेड़िया','पठान','डार्लिंग्स','मोनिका ओ माई डार्लिंग' जैसी हिंदी फिल्मों को नामांकन मिला है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की रेस में ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट , भूमि पेडनेकर , काजोल, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्त, रानी मुखर्जी, साई पल्लवी, सान्या मल्होत्रा और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए दुलकर सलमान, कपिल शर्मा, मनोज बाजपेयी, मोहित अग्रवाल, परेश रावल, राजकुमार राव, ऋषभ शेट्टी, शाहरुख खान, विजय वर्मा और विक्रम शामिल हैं।

आगामी फिल्म

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में व्यस्त करण

करण इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए वह 7 साल बाद निर्देशक की कुर्सी पर लौटे हैं। यह मसाला फैमिली एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाएंगे। फिल्म में जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी नजर आएंगे। फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर पसंद किए जा रहे हैं। यह फिल्म 28 जुलाई रिलीज होगी।