इब्राहिम अली खान ने छुए पैपराजी के पैर, लोगों ने कहा- संस्कार अच्छे हैं
क्या है खबर?
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, हाल ही में इब्राहिम को मुंबई की सड़कों पर देखा गया। हमेशा की तरह इस बार भी वह अच्छे मूड में नजर आए और पैपराजी से ढेर सारी बातें की।
इस दौरान मजाक-मजाक में इब्राहिम ने वहां मौजूद तमाम पैपराजी के पैर छुए और अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#ibrahimalikhan pic.twitter.com/Gy6NxPWzrm
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) November 28, 2024
इब्राहिम
फिल्म 'सरजमीन' में नजर आएंगे इब्राहिम
इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'बहुत बढ़िया। अच्छा लगा ये देखकर।' एक अन्य ने लिखा, 'संस्कार अच्छे हैं।'
बता दें कि इब्राहिम अभिनय की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं। उनके पास करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'सरजमीन' है।
इस फिल्म में इब्राहिम के अलावा काजोल भी नजर आ सकती हैं।
इस फिल्म के जरिए बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी भी बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने वाले हैं।