LOADING...
इब्राहिम अली खान अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार , निभाएंगे अहम किरदार
पहली फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हुए इब्राहिम अली खान

इब्राहिम अली खान अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार , निभाएंगे अहम किरदार

Feb 20, 2023
05:02 pm

क्या है खबर?

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान पिछले काफी समय से बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है क्योंकि इब्राहिम आज (20 फरवरी) अपने पहले शूट के लिए कुल्लू-मनाली के लिए रवाना हो चुके हैं। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, निर्माता क्रू के साथ लंबे शेड्यूल की तैयारी कर रहे हैं। करण जौहर इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाल रहे हैं, वहीं इसके निर्देशन की जिम्मेदारी कायोज ईरानी को सौंपी गई है।

इब्राहिम

फौजी का किरदार निभाएंगे इब्राहिम

इब्राहिम की पहली फिल्म में उनके साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसमें काजोल और पृथ्वीराज एक-दूसरे के विपरीत हैं, जबकि इब्राहिम फिल्म में फौजी की भूमिका निभाएंगे। बता दें कि इस फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन इसकी कहानी कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ और सुरक्षाबलों पर आधारित होगी। 21 साल के इब्राहिम, करण की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सहायक निर्देशक भी हैं।