कोरोना महामारी के कारण मुझे अपना ऑफिस बेचना पड़ा था- राम गोपाल वर्मा
15 जुलाई को राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'लड़की: ड्रैगन गर्ल' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वह इस फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटे है। इसे फिल्ममेकर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट माना जा रहा है। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण उन्हें मुंबई में अपना ऑफिस तक बेचना पड़ा था। इससे साफ पता चलता है कि महामारी में फिल्ममेकर की माली हालत खराब हो गई थी।
जब लॉकडाउन लगा, तो मैं गोवा शिफ्ट हो गया- राम गोपाल
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में राम गोपाल ने इस संबंध में खुलासा किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, "महामारी के कारण मुझे अपना ऑफिस बेचना पड़ा। मैं मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला हूं और मेरा परिवार वहीं रहता है। इसलिए जब लॉकडाउन लगा, तो मैं गोवा शिफ्ट हो गया और अभी वहीं मेरा ऑफिस है।" हालांकि, उनका कहना है कि उन्होंने मुंबई में अपने फिल्म निर्माण के बिजनेस को समेटा नहीं है।
धर्मा प्रोडक्शंस और इरोज इंटरनेशनल के पास स्थित था उनका ऑफिस
राम गोपाल ने आगे कहा, "मैंने 'लड़की' को मुंबई में शूट किया है। हम फिल्म के लिए जरूरी लोकेशन के आधार पर हर जगह शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन मेरा हेड ऑफिस (RGV Films) गोवा में ही स्थित है।" बता दें कि मुंबई में राम गोपाल का ऑफिस एक शानदार लोकेशन पर स्थित था। उनके ऑफिस के पास ही करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और इरोज इंटरनेशनल का ऑफिस था।
जानिए कैसी है राम गोपाल की फिल्म 'लड़की'
राम गोपाल की 'लड़की' मार्शल आर्ट्स पर आधारित फिल्म है। वह इस फिल्म से नई हिरोइन पूजा भालेकर को लॉन्च करने जा रहे हैं। वह फिल्म में मार्शल आर्टिस्ट का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। बता दें कि पूजा असल जीवन में भी मार्शल आर्टिस्ट हैं। फिल्म के निर्देशन का जिम्मा राम गोपाल ने संभाला है। इसे हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में राजपाल यादव और अभिमन्यु सिंह भी दिखेंगे।
एक से बढ़कर एक कई फिल्में बना चुके हैं राम गोपाल
राम गोपाल ने साउथ की और हिंदी, कई भाषाओं की फिल्में बनाईं। उनकी गिनती बॉलीवुड के हिट निर्देशकों में होती है। फिल्म 'रंगीला' उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म से आमिर खान के करियर को नई ऊंचाई मिली थी, वहीं उनकी फिल्म 'सत्या' ने मनोज बाजपेयी को रातों-रात लोकप्रिय कर दिया था। 'कंपनी' भी राम गोपाल की सफल फिल्मों में से एक है। फिल्म 'सरकार' के जरिए भी उन्होंने दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल में राम गोपाल उस समय विवाद में आए गए थे, जब उन्होंने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को लेकर बयान दिया था। उन्होंने ट्वीट किया था, 'यदि द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं?'