जानिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कब रिलीज होगी प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा 2'
जब से निर्देशक प्रियदर्शन ने 'हंगामा 2' का ऐलान किया है, इसे लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। आए दिन फिल्म से जुड़ीं नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। इस कॉमेडी फिल्म की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और अब इसकी रिलीज से जुड़ी खबर भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मिजान जाफरी और प्रणिता सुभाष के अभिनय से सजी 'हंगामा 2' दर्शकों के बीच कब आएगी।
जुलाई के अंत में रिलीज होगी फिल्म
'हंगामा 2' को जुलाई के आखिरी हफ्ते तक रिलीज कर दिया जाएगा और फिल्म का ट्रेलर 10 जुलाई को दर्शकों के बीच होगा। फिल्म के को-प्रोड्यूसर रतन जैन ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने पिंकविला से कहा, "फिलहाल तो जुलाई का महीना ही फिल्म की रिलीज के लिए तय किया गया है। डिज्नी हॉटस्टार रिलीज डेट को लेकर फैसला करेगा और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।" 'हंगामा 2' में अक्षय खन्ना भी मेहमान भूमिका निभा सकते हैं।
मुश्किल वक्त में दर्शकों को हंसाएगी फिल्म
इससे पहले अपने एक बयान में रतन जैन ने कहा था, "फिल्म 'हंगामा 2' इस साल OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। इसका मकसद मुश्किल समय में दर्शकों का मनोरंजन करना है और उनका उत्साह बनाए रखना है। यह एक मजेदार फिल्म है, जिससे सभी उम्र के लोगों को मनोरंजन होगा।" उन्होंने कहा था, "हमने इस फिल्म को बहुत प्यार से बनाया है और हमें पूरा भरोसा है कि यह दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी।"
OTT प्लेटफॉर्म ने 30 करोड़ रुपये में खरीदी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 30 करोड़ रुपये में 'हंगामा 2' को खरीदा है। इस राशि में फिल्म के सैटेलाइट राइट्स नहीं जुड़े हुए हैं। फिल्म के सैटेलाइट राइट्स की कीमत लगभग छह से आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है। निर्माताओं ने 'हंगामा 2' की डील लगभग 36 करोड़ रुपये में की है। इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
सुपरहिट थी 2003 में आई 'हंगामा'
'हंगामा' की बात करें तो 2003 में आई कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की थी। इस फिल्म में अक्षय, परेश रावल, आफताब शिवदासानी, रिमी सेन, शक्ति कपूर, राजपाल यादव, सोमा आनंद, मनोज जोशी, उपासना सिंह और राजपाल यादव जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। यह फिल्म आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। अब देखना है कि 'हंगामा 2' बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।