LOADING...
'महारानी' के चौथे सीजन का ऐलान, रानी भारती बन लौट रहीं हुमा कुरैशी; टीजर आया सामने 

'महारानी' के चौथे सीजन का ऐलान, रानी भारती बन लौट रहीं हुमा कुरैशी; टीजर आया सामने 

Mar 03, 2025
04:38 pm

क्या है खबर?

साल 2021 में आई वेब सीरीज 'महारानी' को काफी पसंद किया गया था। इसमें हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई। 'महारानी' की अपार सफलता के बाद 2022 में इसका सीक्वल आया है, वहीं बीते साल सीरीज का तीसरा भाग रिलीज हुआ था। अब निर्माताओं ने 'महारानी' के चौथे सीजन का ऐलान कर दिया है। हुमा एक बार फिर रानी भारती बन लौट रही हैं। 'महारानी 4' का टीजर रिलीज हो गया है।

टीजर

सोनी लिव पर रिलीज होगी फिल्म 

'महारानी 4' का टीजर प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं। यह सीरीज जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'हो जाइए तैयार... महारानी का स्वागत करें चौथी बार।' पुनीत प्रकाश ने 'महारानी 4' के निर्देशन की कमान संभाली है। इसमें हुमा के साथ सोहम शाह, अमित सियाल, कानि कुश्रुति, अनुजा साठे और इनामुलहाक जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट