LOADING...
हुमा कुरैशी नहीं कर रहीं रूढ़िवादिता तोड़ने की कोशिश, बोलीं- मैं कोई क्रांतिकारी नहीं
हुमा कुरैशी सोच समझकर चुनती हैं किरदार?

हुमा कुरैशी नहीं कर रहीं रूढ़िवादिता तोड़ने की कोशिश, बोलीं- मैं कोई क्रांतिकारी नहीं

लेखन पलक
Mar 07, 2024
05:17 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी अपनी OTT सीरीज 'महारानी' के तीसरे सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने लौटी हैं। 'महारानी' से पहले हुमा ने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं। इनमें से कुछ ऐसे हैं, जिन्होंने महिला पात्रों की धारणा के बारे में होने वाली रूढ़िवादिता को भी तोड़ा है। अब हाल ही में 'महारानी 3' का प्रचार करते हुए हुमा ने अपने द्वारा निभाए गए ऐसे किरदारों के बारे में बात की।

बयान

मिथक तोड़ने का प्रयास नहीं कर रहीं हुमा

ईटाइम्स के दिए एक इंटरव्यू में हुमा ने बताया कि वह क्रांतिकारी नहीं हैं। अभिनेत्री बोलीं, "मैं सिर्फ सच्चाई जी रही हूं। मैं हमेशा से वो करती आ रही हूं, जो मैं करना चाहती हूं, चाहे फिर वो मेरे किरदार हों या मेरा पहनावा।" उनके मुताबिक, वह किसी तरह से जानबूझकर ऐसे किरदार नहीं निभा रही हैं। अगर यह रूढ़िवादिता को तोड़ते हैं तो अच्छा है, लेकिन वह किसी मिथक या धारणा को तोड़ने की कोशिश नहीं कर रही हैं।

विस्तार

मेहनत से पाया हुमा ने यह मुकाम

अभिनेत्री ने कहा, "मैं न तो कोई क्रांतिकारी हूं और ना ही अपने काम के जरिए कोई उदाहरण पेश कर रही हूं।" उन्होंने कहा, "मैंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए इतनी मेहनत की है कि अब कोई मेरी जगह नहीं ले सकता। पहले लगता था कि हीरोइनें फिल्मों में महज एक सामान सरीखी हैं, क्योंकि मैंने वो समय देखा है, लेकिन अब न तो मैं ऐसा महसूस करती हूं और ना ही मुझे ऐसा कोई महसूस करा सकता है।"

Advertisement

मदद

मुश्किल दिनों का सामना कैसे करती हैं हुमा?  

हुमा ने उन चीजों का भी खुलासा किया, जो उन्हें मुश्किल दिनों में बेहतर महसूस कराने में मदद करती हैं। दरअसल, खुद की देखभाल करना और खुद से प्यार करना ऐसी दो चीजें हैं, जो उन्हें बुरे दिनों के लड़ने की ताकत देती हैं। वह बोलीं, "जब मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी बिखर रही है तो मैं अपने विचारों को लिखती हूं, जो मेरे लिए एक थेरेपी की तरह काम करता है।"

Advertisement

महारानी

सोनी लिव पर रिलीज हुई 'महारानी 3'

'महारानी 3' साल 2021 में आई वेब सीरीज 'महारानी' की तीसरी किस्त है। 'महारानी 3' में हुमा एक बार फिर रानी भारती का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस सीरीज का प्रीमियर 7 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर हुआ है। इसमें हुमा के अलावा सोहम शाह, अमित सियाल, कानि कुश्रुति, अनुजा साठे और इनामुलहाक भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'महारानी' ने हुमा के करियर को एक नई उंचाई दी है। इस सीरीज में उनका रौबदार अंदाज देखने मिला।

Advertisement