हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी 3' का ट्रेलर जारी, रिलीज तारीख भी आई सामने
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी वेब सीरीज 'महारानी 3' को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं।
यह सीरीज साल 2021 में आई वेब सीरीज 'महारानी' की तीसरी किस्त है।
अब 'महारानी 3' का दमदार टीजर सामने आ चुका है, जिसे देख दर्शक उत्साहित हो गए हैं।
हुमा की उम्दा अदाकारी ने फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है। एक बार फिर रानी भारती (हुमा) अपनी गद्दी पर बैठने के लिए आ रही हैं।
महारानी
कब और कहां होगी 'महारानी 3' का प्रीमियर
ट्रेलर के साथ निर्माताओं ने 'महारानी 3' की रिलीज तारीख का भी ऐलान कर दिया है। इस सीरीज का प्रीमियर 7 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर होगा।
निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'बंदूक कामजोर लोग चलाते हैं, समझदार लोग दिमाग चलाते हैं। 'महारानी 3' में रानी का अपना बदला लेने आ रही हैं।'
इसमें सोहम शाह, अमित सियाल, कानि कुश्रुति, अनुजा साठे और इनामुलहाक भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
'महारानी 3' का ट्रेलर आया सामने
“Bandook kamjor log chalate hai, samajdaar log dimaag!”
— Sony LIV (@SonyLIV) February 19, 2024
Watch Rani’s revenge unfold in Maharani 3.
Trailer out now! #MaharaniS3 streaming from 7th March on Sony LIV #MaharaniOnSonyLIV@SonyLIV @SonyLIVIntl @subkapoor @humasqureshi @amit_sial @s0humshah @debu_dibyendu pic.twitter.com/5xgv4WrvRh