
हुमा कुरैशी की नई फिल्म 'बयान' का हुआ ऐलान, विकास मिश्रा करेंगे निर्देशन
क्या है खबर?
हुमा कुरैशी को आखिरी बार वेब सीरीज 'महारानी 3' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है। इस सीरीज को आप OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं।
अब हुमा ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'बयान' रखा गया है। हुमा के अलावा चंद्रचूड़ सिंह और सचिन खेडेकर भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
'बयान' के निर्देशन की कमान विकास मिश्रा ने संभाली है।
बयान
फिल्म की शूटिंग शुरू
शिलादित्य बोरा, मधु शर्मा, कुणाल कुमार और अंशुमान सिंह इस फिल्म के निर्मात हैं, वहीं फिल्म की कहानी विकास ने लिखी है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
हुमा ने 'बयान' की घोषणा करते हुए लिखा, 'एक ऐसी फिल्म जिसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। फिल्म की शूटिंग शुरू। एक शानदार स्क्रिप्ट, एक प्रतिभाशाली क्रू और अपने काम के प्रति उनका पूर्ण समर्पण।'
हुमा के पास विपुल मेहता की फिल्म 'गुलाबी' भी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
HUMA QURESHI - CHANDRACHUR SINGH - ‘BAYAAN’: INVESTIGATIVE DRAMA DEVELOPED AT FILM INDEPENDENT LOS ANGELES ANNOUNCED…#HumaQureshi, #ChandrachurSingh and #SachinKhedekar will star in #Bayaan.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 5, 2024
Written - directed by Bikas Mishra and produced by Shiladitya Bora [Platoon One Films],… pic.twitter.com/W5uYIUQNIT