
हुमा कुरैशी की आगामी फिल्म का नाम होगा 'गुलाबी', अहमदाबाद में शुरू हुई शूटिंग
क्या है खबर?
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के खास मौके पर अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया था, जिसके निर्देशन की कमान विपुल मेहता ने संभाली है।
ज्योति देशपांडे और विशाल राणा इस फिल्म के निर्माता हैं।
अब इस फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठ चुका है। हुमा की आगामी फिल्म का नाम 'गुलाबी' है।
फिल्म की शूटिंग आज (15 अप्रैल) से अहमदाबाद में शुरू हो चुकी है।
गुलाबी
फिल्म की शूटिंग शुरू
हुमा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह निर्देशक के साथ नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने लिखा, 'गुलाबी यहां है। फिल्म की शूटिंग शुरू।'
फिल्म का पहला पोस्टर पहले ही सामने आ चुका है।
हुमा को इन दिनों वेब सीरीज 'महारानी 3' में देखा जा रहा है, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है।
इस सीरीज को आप OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
HUMA QURESHI - JIO STUDIOS - VISHAL RANA FILM TITLED ‘GULABI’… SHOOT BEGINS TODAY… Announced on #InternationalWomensDay, #JioStudios and producer #VishalRana’s [Echelon Productions] new film, starring #HumaQureshi, is titled #Gulabi.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 15, 2024
Filming commences in #Ahmedabad today.… pic.twitter.com/02L1SzM9Do