Page Loader
हुमा कुरैशी की फिल्म 'तरला' का पहला गाना 'यही तो है जिंदगी' रिलीज 
हुमा कुरैशी की 'तरला' का पहला गाना 'यही तो है जिंदगी' रिलीज (तस्वीर: ट्विटर/@humasqureshi)

हुमा कुरैशी की फिल्म 'तरला' का पहला गाना 'यही तो है जिंदगी' रिलीज 

Jun 26, 2023
12:34 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री हुमा कुरैशी पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'तरला' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म लोकप्रिय शेफ और कुकबुक लेखक तरला दलाल की बायोपिक है। इसमें हुमा तरला की भूमिका निभा रही हैं, वहीं फिल्म में शारिब हाशमी उनके पति नलिन दलाल की भूमिका अदा करते नजर आएंगे। अब 'तरला' का पहला गाना 'यही तो है जिंदगी' रिलीज हो गया है, जिसे सुहित अभ्यंकर ने गाया है। गाने के बोल भी इन्होंने ही लिखे हैं।

तरला

7 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

हुमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'यही तो है जिंदगी' गाना साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आखिरकार, जीवन उन क्षणों के बारे में है जो जीने लायक हैं।' फिल्म 'तरला' में भारती अचरेकर, अमरजीत सिंह और राजीव पांडे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसका निर्देशन पीयूष गुप्ता ने किया है, जबकि फिल्म का निर्माण तेश तिवारी, रोनी स्कूरवाला और अश्विनी अय्यर ने मिलकर किया है। यह फिल्म 7 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट