LOADING...
हुमा कुरैशी ने कथित बॉयफ्रेंड रचित सिंह से की सगाई? सामने आई दिलचस्प जानकारी 
हुमा कुरैशी ने कथित बॉयफ्रेंड रचित सिंह से की सगाई? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamhumaq)

हुमा कुरैशी ने कथित बॉयफ्रेंड रचित सिंह से की सगाई? सामने आई दिलचस्प जानकारी 

Sep 15, 2025
05:33 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी जहां एक ओर अपनी पेशेवर जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, वहीं अब वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। हुमा की लव लाइफ से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे उनके प्रशंसक यकीनन खुशी हो जाएंगे। खबर है कि हुमा ने अपने कथित बॉयफ्रेंड और एक्टिंग कोच रचित सिंह ने सगाई कर ली है। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।

रिपोर्ट

शादी कर इंतजार कर रहे प्रशंसक

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, हुमा और रचित ने सगाई कर ली है। फिलहाल उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ यह खुशखबरी साझा नहीं की है। बता दें कि हुमा और रचित पिछले लंबे समय से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं। इस जोड़े को अक्सर कई मौकों पर साथ में देखा जाता है। अब प्रशंसक दोनों की शादी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

परिचय

कौन हैं रचित सिंह?

रचित एक्टिंग कोच होने के साथ एक अभिनेता हैं। उन्होंने रवीना टंडन की वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, जो जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जन्मे और पले-बढ़े रचित 2016 में सपनों की नगरी मुंबई पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध निर्देशक, लेखक और निर्माता अतुल मोंगिया के साथ काम करना शुरू किया। 2021 से रचित ने अपने बैनर तले स्वतंत्र रूप से वर्कशॉप आयोजित करना शुरू किया।