ऋतिक रोशन ने 'विक्रम वेधा' के फ्लॉप होने से क्या लिया सबक, पहली बार आया बयान
क्या है खबर?
इस साल बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में फ्लॉप हो गईं। दिग्गज कलाकारों का स्टारडम भी इस साल अपना जादू नहीं चला पाया।
ऐसी ही फिल्मों की सूची में ऋतिक रोशन की फिल्म 'विक्रम वेधा' का भी नाम है। यह इसी नाम की तमिल फिल्म की रीमेक है।
फिल्म में ऋतिक और सैफ अली खान जैसे स्टार के होने के बाद भी यह फ्लॉप हो गई।
इस बारे में पहली बार ऋतिक का बयान सामने आया है।
सीख
'विक्रम वेधा' की असफलता ऋतिक ने समझी यह बात
एक पोर्टल से बात करते हुए ऋतिक ने कहा कि 'विक्रम वेधा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और अभी वह नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें इससे क्या सीख लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें यही समझ आ रहा है कि शायद उनके प्रशंसक उन्हें इस तरह की भूमिकाओं में नहीं देखना चाहते हैं।
वे उन्हें एक खास तरह की फिल्मों में और खास पृष्ठभूमि में ही देखना चाहते हैं।
बयान
ऐसी भूमिकाएं चुनने से पहले दो बार सोचूंगा- ऋतिक
ऋतिक ने आगे कहा कि इस असफलता के बाद अब वह ऐसी भूमिकाएं चुनने से पहले दो बार सोचेंगे जो उनके प्रशंसकों की मांग को पूरी नहीं करती है।
उन्होंने कहा, "मैं स्क्रिप्ट सुनूंगा और हो सकता है मेरे अंदर का कलाकार उसके लिए राजी हो जाए लेकिन मुझे यह भी पता है कि 'वॉर' और 'फाइटर' जैसी फिल्मों में ही मुझे अपने अंदर के कलाकार को संतुष्ट करने का स्पेस ढूंढना होगा।"
विक्रम वेधा
गैंग्स्टर के किरदार में दिखे थे ऋतिक
'विक्रम वेधा' में ऋतिक ने एक गैंग्स्टर का किरदार निभाया था। उनके सामने पुलिस अधिकारी की भूमिका में सैफ अली खान थे।
यह तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' की रीमेक है जो 2017 में रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों का निर्देशन पुष्कर और गायत्री ने किया है।
फिल्म विक्रम-बेताल की प्राचीन कहानी से प्रेरित है, जहां एक चालाक गैंग्स्टर हर बार एक नई कहानी सुनाकर एक पुलिसवाले की पकड़ में आने से बच जाता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रिपोर्ट्स के अनुसार 'विक्रम वेधा' का बजट 175 करोड़ रुपये का था। वहीं फिल्म दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 135 करोड़ रुपये के करीब कमा पाई थी। रिलीज के पहले फिल्म का रोचक तरीके से प्रमोशन किया गया था, लेकिन यह कामयाब नहीं रहा।
आगामी फिल्म
'फाइटर' में नजर आएंगे ऋतिक
ऋतिक की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह 'फाइटर' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।
यह VFX से भरपूर एक्शन फिल्म है। फिलहाल इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।
इसके अलावा ऋतिक के फिल्म 'रामायण' में मुख्य भूमिका निभाने की भी चर्चा है। यह फिल्म भी VFX से भरपूर होगी।
ऋतिक 'कृष 4' में भी मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। कोरोना के कारण यह प्रोजेक्ट रुक गया था।