फाइटर: गानों की शूटिंग के लिए इटली रवाना हुए दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' लंबे समय से चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर तरह-तरह की जानकारी सामने आती रहती है। अपनी फिल्म 'पठान' की रिलीज के बाद निर्देशक सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म की बची हुई शूटिंग पूरा करने में व्यस्त हैं। फिल्म के कुछ दृश्य और 3 गानों की शूटिंग बाकी है। नई खबर के मुताबिक ऋतिक और दीपिका गाने की शूटिंग के लिए इटली रवाना हो गए हैं।
इटली में होगी भव्य गाने की शूटिंग
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक और दीपिका 27 सितंबर से इटली में गाने की शूटिंग शुरू करेंगे। सूत्रों के अनुसार, इटली में शूटिंग गाने के साथ शुरू होगी। 'वॉर' के गाने 'घुंघरू' के तर्ज पर यह गाना भी एक पार्टी सॉन्ग होगा, जिसमें ऋतिक और दीपिका की जोड़ी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देगी। इसका संगीत विशाल-शेखर की जोड़ी ने तैयार किया है। सिद्धार्थ इस गाने को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
फिर झूमने पर मजूबर करेंगे बॉस्को-सीजर
सिद्धार्थ आनंद अपनी फिल्मों में आकर्षक संगीत और ग्लैमर के लिए जाने जाते हैं। चाहे उनकी 'वॉर' का 'घुंघरू' और 'जय जय शिव शंकर' हो या 'पठान' का 'बेशरम रंग', उनकी फिल्मों के गानों ने हमेशा लोगों को झूमने पर मजबूर किया है। इस गाने की कोरियोग्राफी बोस्को और सीजर की जोड़ी कर रही है। इस जोड़ी ने 'पठान', 'चंडीगढ़ करे आशिकी', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'मिशन कश्मीर' जैसे फिल्मों के गानों के डांस तैयार किए हैं।
तैयार हुआ था एयरबेस का महंगा सेट
मई में भी फिल्म के एक रोमांचक दृश्य की शूटिंग की खबर आई थी। अंधेरी स्थित यशराज स्टूडियो में इस दृश्य की शूटिंग की गई थी। यह एक एयरफोर्स बेस के अंदर का दृश्य है। इसके लिए स्टूडियो में एक महंगा सेट बनाया गया था, जो एयरफोर्स बेस के जैसे दिखता है। इसमें अफसरों के ऑफिस और क्लासरूम भी शामिल थे। इससे पहले यूनिट ने एयरफोर्स बेस के बाहर के दृश्य असम के तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन में शूट किया था।
ऑस्कर विजेता कंपनी बना रही फिल्म का VFX
'फाइटर' को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है, जिसमें ऋतिक और दीपिका हवा में स्टंट करते नजर आएंगे। फिल्म में ऋतिक और दीपिका के साथ अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। फिल्म में भव्य क्लाइमैक्स दृश्य होने की चर्चा है। यह VFX से भरपूर मनोरंजक फिल्म है। फिल्म के VFX का काम ऑस्कर जीत चुकी VFX कंपनी DNEG को दिया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म में दापिका वायुसेना अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। निर्माताओं का दावा है कि 'फाइटर' में हवा में ऐसे स्टंट देखने को मिलेंगे, जो हिंदी सिनेमा में पहले कभी नहीं देखे गए हैं। इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये का रखा गया है।