
ऋतिक रोशन ने सिद्धार्थ आनंद को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, निर्देशक को बताया असली 'फाइटर'
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक, निर्माता और लेखक सिद्धार्थ आनंद आज यानी 31 जुलाई को अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर अभिनेता ऋतिक रोशन ने सिद्धार्थ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह सिद्धार्थ के साथ नजर आ रहे हैं।
ऋतिक ने लिखा, 'एक फिल्म निर्माता, दोस्त और मेरे पसंदीदा 'फाइटर' को जन्मदिन की बधाई। आप ऊंची उड़ान भरते रहें और आसमान छूते रहें।'
फाइटर
तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं सिद्धार्थ और ऋतिक
ऋतिक पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में हैं। इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया जा रहा है।
'फाइटर' के जरिए ऋतिक और सिद्धार्थ तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं।
दोनों ने 2014 में 'बैंग बैंग' और 2019 में 'वॉर' में साथ काम किया था। अब तीसरी बार दोनों के इस सहयोग को लेकर दर्शक भी उत्साहित हैं।
फिल्म में ऋतिक के अलावा दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#HrithikRoshan shares a lovely birthday post for #SiddharthAnand who had previously directed #War and is now helming #Fighter featuring the actor. ♥️ pic.twitter.com/BOsW5I3O8J
— Filmfare (@filmfare) July 31, 2023