Page Loader
अभिषेक बच्चन नहीं, 'बंटी और बबली' के लिए ऋतिक रोशन थे पहली पसंद; क्यों ठुकराया प्रस्ताव? 
'बंटी और बबली' के लिए ऋतिक रोशन थे पहली पसंद (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@hrithikroshan)

अभिषेक बच्चन नहीं, 'बंटी और बबली' के लिए ऋतिक रोशन थे पहली पसंद; क्यों ठुकराया प्रस्ताव? 

May 29, 2025
03:32 pm

क्या है खबर?

अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी जैसे सितारों से फिल्म 'बंटी और बबली' बॉलीवुड की कालजयी फिल्मों में से एक है। शाद अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 मई, 2005 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। इस फिल्म में अभिषेक ने बंटी की भूमिका निभाई थी और उनके काम को काफी सराहा गया, लेकिन क्या आप जानते हैं 'बंटी और बबली' के लिए ऋतिक रोशन निर्माताओं की पहली पसंद थे।

पसंद

राकेश रोशन को पसंद आ गई थी कहानी 

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'बंटी और बबली' में बंटी की भूमिका के लिए अभिषेक नहीं, बल्कि ऋतिक निर्माताओं की पहली पसंद थे। निर्देशक शाद ने बताया कि बबली के किरदार के लिए रानी हमेशा से ही उनकी पहली पसंद थीं, लेकिन बंटी की भूमिका के लिए अभिषेक से पहले निर्माताओं ने ऋतिक से संपर्क किया था। राकेश रोशन को फिल्म की स्क्रिप्ट भी पसंद आ गई थी और वे भी चाहते थे कि ऋतिक यह फिल्म करें।

बयान

शाद ने खुद किया था खुलासा 

शाद ने कहा, "हां, हम 'बंटी और बबली' के लिए पहले ऋतिक से मिले थे। हमने कुछ महीनों तक बातचीत भी की। राकेश जी को फिल्म की कहानी भी पसंद आ गई थी और वो चाहते थे कि ऋतिक इस फिल्म को साइन करें। उन्होंने आगे कहा, "उस समय ऋतिक छोटे शहर के किरदार को निभाने के लिए पूरी तरह से सहज महसूस नहीं कर रहे थे, जिसके चलते उन्होंने इस फिल्म ने किनारा कर लिया।"

फिल्म

'बंटी और बबली' का कारोबार जानिए

12 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'बंटी और बबली' ने बॉक्स ऑफिस पर 36.11 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि दुनियाभर में यह 62.93 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। इस फिल्म ने मेहमान की भूमिका निभाई थी। उन्होंने सुपरहिट गाने 'कजरा रे' में अमिताभ और अभिषेक के साथ जबरदस्त ठुमके लगाए थे। इस गाने के बोल दिग्गज गीतकार और शायर गुलजार ने लिखे थे। 'बंटी और बबली' को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।