Page Loader
ऋतिक रोशन से राजकुमार राव तक, इन अभिनेताओं ने नेत्रहीन किरदारों से जीते दिल
पर्दे पर नेत्रहीन भूमिकाओं से छाए ये कलाकार

ऋतिक रोशन से राजकुमार राव तक, इन अभिनेताओं ने नेत्रहीन किरदारों से जीते दिल

Jul 02, 2025
07:11 pm

क्या है खबर?

इन दिनों अभिनेता विक्रांत मैसी खूब चर्चा में हैं। वह अपनी फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं, जिसमें पहली बार उनकी जोड़ी शनाया कपूर के साथ बनी है। फिल्म में वह एक नेत्रहीन युवक की भमिका में हैं। हालांकि, उनसे पहले भी पर्दे पर कई अभिनेता इस चुनौतीपूर्ण भूमिका काे पर्दे पर साकार कर चुके हैं। कौन हैं वो कलाकार और कैसा रहा उनकी फिल्मों का हाल, आइए जानते हैं।

#1

ऋतिक रोशन

साल 2017 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। फिल्म में ऋतिक ने एक नेत्रहीन डबिंग आर्टिस्ट रोहन का किरदार निभाया था। इसमें उनकी जोड़ी यामी गौतम के साथ बनी थी। एक प्रेमी और एक फाइटर के रूप में ऋतिक ने इस फिल्म में दमदार अभिनय किया था। उनकी यह फिल्म जियाे हॉटस्टार पर है।

#2

आयुष्मान खुराना 

अगर आपने श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'अंधाधुन' देखी होगी तो आपको इसमें आयुष्मान खुराना की भूमिका तो बेशक याद होगी। 'अंधाधुन' पुणे में रहने वाले पियानो बजाने वाले नेत्रहीन आकाश (आयुष्मान) की कहानी है, जो एक हत्या का 'चश्मदीद' गवाह है। आयुष्मान ने इसमें इतना लाजवाब अभिनय किया था कि फिल्म खत्म होने के बाद भी वो जहन में रह गए थे। 32 करोड़ रुपये इस फिल्म का बजट था और इसने 456 करोड़ रुपये कमाए थे।

#3

नसीरुद्दीन शाह

साल 1980 में आई फिल्म 'स्पर्श' में नसीरुद्दीन शाह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसे बेस्ट फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। फिल्म काे न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी खूब सराहा था। उधर नेत्रहीन शख्स के किरदार में नसीरुद्दीन भी पदे पर छा गए थे। फिल्म में उनकी जोड़ी शबाना आजमी के साथ बनी थी। नसीरुद्दीन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। अमजेन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है।

#4

राजकुमार राव 

नेत्रहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक 'श्रीकांत' में मुख्य भूमिका निभाने वाले राजकुमार राव ने कमाल कर दिया था। श्रीकांत के रूप में राजकुमार इस फिल्म का सबसे अच्छा हिस्सा हैं। किसी बायोपिक में उसकी कास्टिंग सबसे ज्यादा अहम होती है। राजकुमार के अलावा श्रीकांत के किरदार में किसी और की कल्पना की ही नहीं जा सकती। वह एक-एक दृश्य में चमकते हैं। यूट्यूब पर मौजूद 35 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 62 करोड़ रुपये कमाए थे।