Page Loader
'आंखों की गुस्ताखियां' के बाद आएंगी विक्रांत मैसी की ये 5 धांसू फिल्में
विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्में (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vikrantmassey)

'आंखों की गुस्ताखियां' के बाद आएंगी विक्रांत मैसी की ये 5 धांसू फिल्में

Jul 02, 2025
10:55 am

क्या है खबर?

फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' एक बार फिर खूब चर्चा में है। यह संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की पहली फिल्म है। उधर फिल्म के हीरो विक्रांत मैसी इसके प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। विक्रांत पिछली बार फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आए थे, जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने की थी। आने वाले दिनों में उनकी कई फिल्में कतार में हैं। एक नजर विक्रांत की आगामी 5 चर्चित फिल्मों पर।

#1

'अर्जुन उस्तारा'

इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक विशाल भारद्वाज कर रहे हैं। फिल्म में विक्रांत एक खास भूमिका में नजर आने वाले हैं। ये वही फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। तृप्ति डिमरी और रणदीप हुड्डा भी इसका हिस्सा हैं। यह 90 के दशक के एक गैंगस्टर पर आधारित फिल्म है, जिसमें एक्शन के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा। 'अर्जुन उस्तारा' को 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

#2

'यार जिगरी'

विक्रांत की फिल्म 'यार जिगरी' भी लाइन में है, जिसमें उनके साथ अभिनेता सनी सिंह नजर आने वाले हैं। राजकुमार राव की फिल्म 'ट्रैप्ड' के सह-निर्देशक रहे अमित जोशी इस फिल्म के निर्देशक हैं। फिल्म पर काम तो सालों से चल रहा था, लेकिन अब आखिरकार यह पर्दे पर आने के लिए तैयार है। 2 दोस्तों की दोस्ती पर आधारित यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह सीधे OTT पर दस्तक देगी।

#3

'तलाखों में एक'

विक्रांत 'तलाखों में एक' नाम की फिल्म भी लेकर आ रहे हैं, जिसमें वह अभिनेत्री राशि खन्ना के साथ रोमांस करते दिखेंगे। ये दूसरा मौका होगा, जब दोनों पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। इससे पहले दोनों ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में साथ काम किया था। फिल्म में पहले कभी न देखी गई कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म की घोषणा पिछले साल ही हो गई थी। फिलहाल इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।

#4 और #5

'व्हाइट' और 'हसीन दिलरूबा 3'

विक्रांत की फिल्म 'व्हाइट' का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसमें वह लोकप्रिय आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर के किरदार में नजर आएंगे। विक्रांत ने अपने इस किरदार की तैयारी शुरू कर दी है। अगस्त, 2025 में विक्रांत इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। दूसरी ओर तापसी पन्नू के साथ एक बार फिर वह 'हसीन दिलरूबा' की तीसरी किस्त 'हसीन दिलरूबा 3' में नजर आने वाले हैं। यह एक रोमांटिंग थ्रिलर फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।