'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में अमिताभ बच्चन के रोल में होगा ये अभिनेता
जब से फराह खान और रोहित शेट्टी ने एक साथ फिल्म बनाने की घोषणा की थी, तब से लोगों में ये जानने की उत्सुकता थी कि इसमें लीड रोल कौन सा अभिनेता निभाएगा। मेन लीड को लेकर कई तरह की खबरें भी सामने आईं, लेकिन सारी खबरें महज अफवाह साबित हुईं। वहीं, हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का मेन लीड फाइनल कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में ऋतिक रोशन लीड रोल निभाएंगे।
ऋतिक ने प्रोजेक्ट के लिए मौखिक रूप से दी सहमति- सोर्स
फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने पिंकविला को बताया, "फराह ने फिल्म को लेकर ऋतिक से बात कर ली है। इसके लिए उन्होंने मौखिक रूप से प्रोजेक्ट के लिए अपनी सहमति दे दी है। फराह ने फिल्म की कहानी को आज के समय के अनुरूप लिखा है। इसेक लिए उन्होंने जरूरी बदलाव किए हैं।" सोर्स ने आगे कहा, "फिल्म के लिए उन्हें बिग बी जैसा स्क्रीन प्रसेंस वाला स्टार चाहिए था। ऋतिक, फराह की पहली च्वॉइस थे।"
ऋतिक जल्द करेंगे प्रोजेक्ट का ऐलान
सोर्स ने यह भी बताया, "ऋतिक-फराह अच्छी दोस्ती शेयर करते हैं। ऐसे में जैसे ही ऋतिक ने इसकी कहानी सुनी इसके लिए अपनी सहमति दे दी। आगे की चीजों पर जल्दी काम कर लिया जाएगा। इसके बाद ऋतिक अपने इस प्रोजेक्ट का ऐलान कर देंगे।"
शाहरुख के फिल्म करने को लेकर थी खबरें
इसके पहले खबरें थीं कि शाहरुख खान, इसमें नजर आ सकते हैं। लेकिन ऋतिक को फाइनल कर लिया गया है। पिंकविला की ही रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स किसी ऐसे को कास्ट नहीं करना चाहते थे जो फिल्म के लिए बहुत बड़ा या छोटा हो। मेकर्स को 40 की उम्र के आस-पास वाला हीरो चाहिए था जिससे किरदार को सही से प्रेजेंट किया जा सके। जब 'सत्ते पे सत्ता' रिलीज़ हुई थी उस समय अमिताभ भी इसी उम्र के आस-पास थे।
कौन होगी फिल्म की लीड एक्ट्रेस?
ऐसे में फराह-रोहित की फिल्म में ऋतिक को काम करते देखना वाकई काफी दिलचस्प होने वाला है। बता दें कि रोहित फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, ये भी देखना होगा कि ऋतिक के अपोजिट फराह किसे कास्ट करती हैं। खबरें थीं कि इसके लिए फराह ने कैटरीना कैफ को अप्रोच किया है। लेकिन अभी कुछ बात फाइनल नहीं हुई है। ऋतिक और कैट की जोड़ी को दर्शक पहले 'बैंग-बैंग' में देख चुके हैं।
1982 में आई थी 'सत्ते पे सत्ता'
वहीं, 'सत्ते पे सत्ता' की बात करें तो यह फिल्म साल 1982 में आई थी। फिल्म सुपरहिट रही थी। फिल्म को राज एन सिप्पी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्च्न, हेमा मालिनी, अमजद खान, मैक मोहन, शक्ति कपूर सहित कई सितारें नजर आए थे। फिल्म की कहानी सात भाइयों पर आधारित थी। इसका रीमेक कन्नड़ में बन चुका है। अब देखना ये होगा कि इसका रीमेक दर्शकों को कितना भाता है।