Page Loader
'वॉर 2' के लिए ऋतिक रोशन को मिली कितनी रकम? जूनियर एनटीआर की फीस भी जानिए
'वॉर 2' के लिए ऋतिक रोशन को मिल रही मोटी रकम (तस्वीर: एक्स/@iHrithik)

'वॉर 2' के लिए ऋतिक रोशन को मिली कितनी रकम? जूनियर एनटीआर की फीस भी जानिए

May 20, 2025
05:35 pm

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन काफी समय से फिल्म 'वॉर 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी ने संभाली है। इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं, वहीं कियारा आडवाणी भी इसका हिस्सा हैं। 20 मई को एनटीआर के 41वें जन्मदिन पर फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें एनटीआर और ऋतिक एक-दूजे से भिड़ते दिख रहे हैं। अब ऋतिक और एनटीआर की फीस का खुलासा हो गया है।

फीस

ऋतिक ने ली तगड़ी फीस 

द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'वॉर 2' को लगभग 200 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है। इस फिल्म के लिए निर्माताओं से ऋतिक 48 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। वह एक बार फिर मेजर कबीर के किरदार में लौट रहे हैं। फिल्म में उनका धाकड़ अवतार दिखने वाला है। कहा जा रहा है कि एनटीआर को इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में अभिनय करने के लिए 30 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।

कियारा

कियारा आडवाणी को मिल रहे इतने करोड़ रुपये

'वॉर 2' में ऋतिक की जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। टीजर में उनकी झलक भी दिख रही है। 'वॉर 2' के लिए कियारा को 15 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। निर्देशक अयान ने इस फिल्म के लिए 32 करोड़ रुपये की फीस ली है। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।