ऋतिक रोशन ने आशुतोष राणा को बताया अद्भुत अभिनेता, 'वॉर 2' को लेकर जताया उत्साह
ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म 'फाइटर' की शानदार सफलता का आनंद ले रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म में ऋतिक के साथ पहली बार दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आ रही है। यह ऋतिक और निर्देशक की साथ में दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों 'वॉर' में नजर आए थे, जिसमें आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में थे। हाल ही में ऋतिक ने आशुतोष के साथ 'फाइटर' में अपने इमोशनल सीन के बारे में खुलकर बात की।
अद्भुत अभिनेता हैं आशुतोष राणा- ऋतिक
पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में ऋतिक ने 'फाइटर' में आशुतोष के साथ भावनात्मक दृश्य के बारे में बात की। यह दृश्य वह है जब फिल्म में अभिनेता हवाई अड्डे पर आशुतोष से मिलते हैं और वे आपस में बातचीत करते हैं। दृश्य के बारे में बात करते हुए ऋतिक ने कहा कि आशुतोष ने उस सीन में बहुत अच्छा किया। बेशक, आशुतोष एक अद्भुत अभिनेता हैं इसलिए उन्हें बहुत कम काम करना पड़ा।
सिद्धार्थ ने उस दृश्य को दिया अलग नजरिया
ऋतिक ने खुलकर बात करते हुए बताया कि जब वह उस दिन सेट पर पहुंचे तो उन्होंने उन डायलॉगों को बहुत गुस्से में बोला था। उन्होंने आगे कहा, "मैं चाहता था कि पैटी (ऋतिक का किरदार) अपने पिता पर तंज कसे, लेकिन सिद्धार्थ (निर्देशक) ऐसा नहीं चाहते थे। सिद्धार्थ चाहते थे कि मुस्कुराहट के साथ आशुतोष को डायलॉग बोलूं।" ऋतिक को सिद्धार्थ का नजरिए जानकर लगा कि गुस्से में मुस्कुराहट के साथ तंज कसना एक बहुत अच्छा तरीका है।
'वॉर 2' के लिए उत्साहित हैं ऋतिक
ऋतिक ने इस इंटरव्यू में YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'वॉर 2' को लेकर भी उत्साह जताया। इस फिल्म में ऋतिक के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी के हाथों में दी गई है। ऋतिक के अनुसार, कबीर एक ऐसा किरदार है, जिसने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है और इसे पर्दे पर दोबारा निभाना काफी मजेदार और दिलचस्प होने वाला है।
कबीर के अलग पहलू को दिखाना होगा चुनौतीपूर्ण
अभिनेता ने 'वॉर 2' के बारे में बात करते हुए कहा, "कबीर की भूमिका निभाना मजेदार होगा क्योंकि इस बार मेरी चुनौती कबीर को अलग ढंग से पेश करने की है। उसका एक अलग पहलू दिखाना है, जो दिलचस्प होने वाला है।" 'वॉर 2' अगले साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें, 'वॉर' 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी। फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
बॉक्स ऑफिस 'फाइटर' की शानदार कमाई जारी
'फाइटर' की कमाई की बात करें तो गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी, 2024 को रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं और सैक्निलक के अनुसार इसने टिकट खिड़की पर 126.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर, ऋषभ साहनी और करण सिंह ग्रोवर अहम भूमिकाओं में हैं।