Page Loader
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' को मिली रिलीज तारीख, जानिए कब देगी दस्तक
फिल्म 'वॉर 2' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' को मिली रिलीज तारीख, जानिए कब देगी दस्तक

Nov 29, 2023
11:41 am

क्या है खबर?

जब से ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' का ऐलान हुआ है, यह फिल्म तब से चर्चा में है। यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि इसके जरिए सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहा हैं, वहीं इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। अब 'वॉर' को रिलीज तारीख से पर्दा उठ चुका है। यह फिल्म 2025 में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

वॉर 2 

एकदम अलग अवतार में नजर आएंगे एनटीआर 

'वॉर 2' में एनटीआर को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखा जाएगा तो वहीं ऋतिक मेजर कबीर के किरदार में लौटेंगे। चर्चा है कि फिल्म में ऋतिक और एनटीआर के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। यह एक बड़ी एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी। 'वॉर 2' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इस यूनिवर्स की अब तक 'टाइगर जिंदा है', 'टाइगर 3', 'एक था टाइगर', 'वॉर' और 'पठान' रिलीज हो चुकी हैं।

ट्विटर पोस्ट

'वॉर 2' को मिली रिलीज तारीख