Page Loader
ऋतिक रोशन ने शूरू की 'फाइटर' के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग, दीपिका पादुकोण नहीं होंगी शामिल
ऋतिक रोशन ने हैदराबाद में शूरू की 'फाइटर' के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग (तस्वीर: इंस्टा/@hrithikroshan)

ऋतिक रोशन ने शूरू की 'फाइटर' के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग, दीपिका पादुकोण नहीं होंगी शामिल

Feb 28, 2023
11:50 am

क्या है खबर?

अभिनेता ऋतिक रोशन मौजूदा वक्त में अपनी आगामी एक्शन फिल्म 'फाइटर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें उनके साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। बॉलीवुड लाइफ के अनुसार, अब ऋतिक ने हैदराबाद में फिल्म की तीसरे शेड्यूल की शूटिंग शूरू कर दी है। एक करीबी सूत्र ने कहा, "ऋतिक हैदराबाद में कुछ हाई एक्शन दृश्यों की शूटिंग करेंगे। फाइटर के तीसरे शेड्यूल में दीपिका उनके साथ शामिल नहीं होंगी, क्योंकि यह शूटिंग केवल ऋतिक का हिस्सा है।"

फाइटर

भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी 'फाइटर'

'फाइटर' भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी। ऋतिक इसमें हवा में स्टंट करते नजर आएंगे। इस फिल्म को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म 'फाइटर' का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले ममता आनंद, रमन चिब्ब और अंकु पांडे कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए ऋतिक और दीपिका पहली बार साथ आ रहे हैं। फिल्म में दोनों वायुसेना ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे।