Page Loader
ऋतिक रोशन असली लड़ाकू विमानों के साथ कर रहे हैं शूटिंग, खुद किया खुलासा 
ऋतिक रोशन 'फाइटर' को लेकर चर्चा में हैं

ऋतिक रोशन असली लड़ाकू विमानों के साथ कर रहे हैं शूटिंग, खुद किया खुलासा 

Jan 10, 2023
09:14 pm

क्या है खबर?

अभिनेता ऋतिक रोशन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। इन दिनों वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। जहां एक ओर अटकलें हैं कि ऋतिक अपनी कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, वहीं दूसरी ओर वह अपनी आगामी फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब ऋतिक ने खुलासा किया है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए असली फाइटर जेट के साथ शूटिंग कर रहे हैं।

फाइटर

ऋतिक ने कही ये बात 

'फाइटर' को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक ने कहा, "हम असली लड़ाकू विमानों के साथ शूटिंग कर रहे हैं। भारतीय वायु सेना के आसपास रहना बहुत प्रेरणादायक रहा है। उनकी भाषा, शिष्टाचार, अनुशासन, उनके साहस और बुद्धिमत्ता से सीखने के लिए बहुत कुछ है।" इसके साथ ऋतिक ने बताया कि वह जल्द 'कृष 4' और 'वॉर 2' की तैयारियों में जुट जाएंगे और यह फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।