
'फाइटर' से ऋषभ साहनी की पहली झलक आई सामने, ऋतिक रोशन से होगी जबरदस्त भिड़ंत
क्या है खबर?
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं।
इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
'फाइटर' में ऋतिक की भिड़ंत अभिनेता ऋषभ साहनी से होने वाली है, जो फिल्म में आतंकी की भूमिका में नजर आएंगे। वह इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं।
अब 'फाइटर' से ऋषभ की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका खौफनाक अवतार देखने को मिल रहा है।
फाइटर
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
'फाइटर' का एक्शन और देशभक्ति से लबरेज ट्रेलर जारी होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
इसमें ऋषभ को पाकिस्तानी आतंकी की भूमिका में दिखाया गया है, जो भारतीय वायुसेना से जंग शुरू करता है।
'फाइटर' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है, जिसमें भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी हैं।
सिद्धार्थ और ऋतिक इससे पहले 'बैंग बैंग' और 'वॉर' में साथ काम कर चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Locking eyes with the villain. #FighterOn25thJan releasing worldwide. Experience on the big screen in IMAX 3D. pic.twitter.com/BeRhKFX7Bn
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 17, 2024