
मिलिए 'फाइटर' में ऋतिक रोशन से भिड़ने वाले ऋषभ साहनी से, आतंकी बने आएंगे नजर
क्या है खबर?
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' का एक्शन और देशभक्ति से लबरेज ट्रेलर जारी होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी है, जिसे ट्रेलर में दर्शक पसंद कर रहे हैं।
हालांकि, उनसे भी ज्यादा चर्चा आतंकी की भूमिका में नजर आए अभिनेता की हो रही है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहे।
आइए जानते हैं कि आखिर ऋतिक को टक्कर देना वाला अभिनेता है कौन।
परिचय
ऋषभ साहनी हैं 'फाइटर' के खलनायक
'फाइटर' में खूंखार पाकिस्तानी आतंकी के किरदार में नजर आ रहे अभिनेता का नाम ऋषभ साहनी है। वह सिद्धार्थ की इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं।
ऋषभ ने इंडस्ट्री में एक मॉडल के रूप में अपना सफर शुरू किया था। उन्होंने भारत के कई लोकप्रिय फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया है, जिसमें डिजाइनर शांतनु और निखिल शामिल हैं।
इसके अलावा वह थिएटर का भी हिस्सा रह चुके हैं।
काम
कई सीरीज में कर चुके हैं काम
ऋषभ ने 2021 में वेब सीरीज 'द इम्पायर' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इस सीरीज में डिनो मोरिया, कुणाल कपूर और दृष्टि धामी मुख्य भूमिका में थे।
इसके अलावा उन्होंने 'कौन बनेगी शिखरवती' और अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'बेस्टसेलर' में भी काम किया है।
अब 'फाइटर' के साथ वह बड़े पर्दे पर अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं और ट्रेलर में उनकी छोटी-सी झलक से ही दर्शक उत्सुक हो गए हैं।
ट्रेलर
ट्रेलर में छा गए ऋषभ
'फाइटर' के ट्रेलर में ऋषभ को पाकिस्तानी आतंकी की भूमिका में दिखाया गया है, जो भारतीय वायुसेना से जंग शुरू करता है।
ऐसे में ऋतिक अपने देश को बचाने के लिए उससे लड़ाई लड़ते हैं और दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है।
ट्रेलर में ऋषभ के अभिनय के अलावा उनके लुक को भी पसंद किया जा रहा है। लंबे बाल और लाल रंग की एक आंख उनके लुक को खतरनाक बना रही है।
रिलीज
इस दिन रिलीज होगी 'फाइटर'
'फाइटर' 25 जनवरी को दर्शकों के बीच आने वाली है, जिसमें भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा।
फिल्म में ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के किरदार में दिखेंगे तो दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ की भूमिका अदा कर रही हैं।
इनके अलावा अनिल कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं और वह कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह की भूमिका निभा रहे हैं।
मालूम हो कि 'फाइटर' इस साल की IMDb की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की सूची में पहले स्थान पर है।