LOADING...
ऋतिक रोशन की 'फाइटर' का नया गाना 'हीर आसमानी' जारी, खूबसूरत बोल जीत लेंगे दिल
'फाइटर' का नया गाना 'हीर आसमानी' जारी (तस्वीर: एक्स/@iHrithik)

ऋतिक रोशन की 'फाइटर' का नया गाना 'हीर आसमानी' जारी, खूबसूरत बोल जीत लेंगे दिल

Jan 08, 2024
05:30 pm

क्या है खबर?

अभिनेता ऋतिक रोशन पिछले लंबे वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में हैं, जो 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इसमें उनकी जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। अब 'शेर खुल गए' और 'इश्क जैसा कुछ' के बाद 'फाइटर' का तीसरा गाना 'हीर आसमानी' जारी कर दिया है, जिसे विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी और बी प्राक ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।

फाइटर

कब रिलीज होगी 'फाइटर'?

ऋतिक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'हीर आसमानी' गाना साझा किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'जिसकी फितरत हो खुली आसमानी, ज़मीन पर कैसे बने उसकी कहानी?' इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जो इससे पहले 'वॉर' और 'पठान' जैसी सफल एक्शन फिल्में दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं। इसमें अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं हैं। 'फाइटर '25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

ट्विटर पोस्ट

'फाइटर' का नया गाना 'हीर आसमानी' जारी