LOADING...
'फाइटर' का पहला गाना 'शेर खुल गए' जारी, दीपिका और ऋतिक की जोड़ी ने जीता दिल 
'फाइटर' का पहला गाना 'शेर खुल गए' जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iHrithik)

'फाइटर' का पहला गाना 'शेर खुल गए' जारी, दीपिका और ऋतिक की जोड़ी ने जीता दिल 

Dec 15, 2023
12:15 pm

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। दर्शक बेसब्री से इस एक्शन फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए ऋतिक और दीपिका ने पहली बार साथ काम किया है। अब 'फाइटर' का पहला गाना 'शेर खुल गए' जारी कर दिया है, जिसमें दीपिका और ऋतिक की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। 'शेर खुल गए' में दोनों जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।

फाइटर 

बेनी दयाल और शिल्पा राव ने दी आवाज

'शेर खुल गए' को विशाल और शेखर ने लिखा है। इस गाने को बेनी दयाल और शिल्पा राव ने आवाज दी है। ऋतिक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर गाना साझा करते हुए लिखा, 'हमारे बिना पार्टी शुरू कर रहे हैं?' निर्देशक सिद्धार्थ आनंद 'फाइटर' से पहले 'वॉर' और 'पठान' जैसी सफल एक्शन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इसमें अनिल कपूर भी हैं। 'फाइटर 'अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

ट्विटर पोस्ट

'फाइटर' का पहला गाना 'शेर खुल गए' जारी