ऋतिक पुरस्कार पाने के लिए रहते थे लालायित, बोले- बड़ी गलतफहमी में था
ऋतिक रोशन ने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। अपने डांस, एक्शन और दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले ऋतिक ने अपने लुक के लिए दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी। अपने लंबे फिल्मी करियर में वह अब तक कई पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि, पहले उनके लिए पुरस्कार बहुत मायने रखते थे, लेकिन वक्त बीतने के साथ उन्हें अपनी जिंदगी का असली मकसद समझ आया।
प्रशंसक के सवाल का दिया ऋतिक ने ये जवाब
पिंकविला के एक इवेंट में ऋतिक ने कई मुद्दों पर बात की और साथ ही अपने जीवन का मकसद भी बताया। एक प्रशंसक ने उनसे पूछा कि वह आगे क्या करना चाहते हैं। इस पर उन्होंने कहा, "मैंने सोचा था कि मंच पर पुरस्कार लेना ही सब कुछ है और यह मुझे खुशी देगा। मैं पुरस्कार पाने के लिए उत्साहित रहता था। लगता था कि इसी से सब हासिल हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह मेरी गलतफहमी थी।"
पुरस्कार नहीं हैं खुशी का जरिया- ऋतिक
ऋतिक बोले, "मैं दूसरी और तीसरी बार पुरस्कार लेने गया, सोचा कि अब खुशी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब बार-बार ऐसा हुआ तो सोचने लगा कि यह तो धोखा है।" उन्होंने कहा, "लोग बोलते हैं आपको सफलता मिलेगी। ये मिलेगा, वो मिलेगा। हकीकत यह है कि ये सब झूठ है। आपको जीवन में एक बड़ा मकसद तलाशने की जरूरत है। अपने अंदर की प्रतिभा को तराशें और कुछ ऐसा करें, जिससे आप दुनियाभर में अपना योगदान दे सकें।"
ऋतिक की पहली फिल्म के नाम है ये रिकॉर्ड
ऋतिक ने फिल्म 'कहो ना प्यार है' के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनकी इस फिल्म के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जो आज तक कोई नहीं तोड पाया। इस फिल्म ने सबसे ज्यादा पुरस्कार जीते हैं। इस फिल्म को जितने पुरस्कार मिले हैं, उतने आज तक किसी फिल्म को नहीं मिले हैं। बॉलीवुड में अभी तक ऐसी फिल्म नहीं बनी, जिसे 92 पुरस्कार मिले हों। अलग-अलग श्रेणियों में फिल्म ने ये पुरस्कार अपने नाम किए थे।
ऋतिक की आने वाली फिल्में
ऋतिक काफी समय से दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म जनवरी, 2024 में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। इसमें ऋतिक जबरदस्त एक्शन और स्टंट करते दिखेंगे। इसके बाद ऋतिक फिल्म 'वॉर 2' में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे और जूनियर एनटीआर भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा ऋतिक की 'कृष 4' लेकर आएंगे, लेकिन इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।