ऋतिक रोशन ने शादी में दूल्हा-दुल्हन के साथ 'घुंघरू' गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में हैं। अब इस बीच ऋतिक एक शादी में दूल्हा-दुल्हन के साथ अपनी फिल्म 'वॉर' के गाने 'घुंघरू' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। ऋतिक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि ये ऋतिक के किसी दोस्त की शादी थी। हालांकि, इसकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
'फाइटर' में नजर आएंगे ऋतिक
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक अगली बार फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगे, जिसमें वह एक एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। 'फाइटर' को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। 'बैंग बैंग' और 'वॉर' के बाद यह निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ उनकी तीसरी फिल्म है। 'फाइटर' में ऋतिक पहली बार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। यह फिल्म 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होने वाली है।