Page Loader
ऋतिक रोशन ने तेजपुर एयरबेस को गिफ्ट में दिया जिम का साजो-सामान
ऋतिक रोशन ने गिफ्ट में दिए जिम के साजो-सामान

ऋतिक रोशन ने तेजपुर एयरबेस को गिफ्ट में दिया जिम का साजो-सामान

Dec 26, 2022
04:50 pm

क्या है खबर?

अभिनेता ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने नवंबर के अंत में फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग शुरू की थी। इन दोनों ने असम में तेजपुर एयरबेस पर 10 दिनों तक फिल्म को शूट किया। ऐसी चर्चा है कि फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी होने के बाद ऋतिक ने तेजपुर एयरबेस को गिफ्ट में जिम के साजो-सामान दिए हैं। ऋतिक ने एयरबेस के अधिकारियों के सम्मान में अपनी ओर से यह पहल की है।

रिपोर्ट

एयरबेस पर स्थित जिम को ऋतिक ने गिफ्ट की ये मशीनें

पिंकविला को एक सूत्र ने बताया, "ऋतिक अक्सर फिल्म के लिए अपने साथ एक जिम सेटअप को लेकर चलते हैं। उन्होंने कई उपकरणों के साथ एयरबेस पर मौजूदा जिम को अपग्रेड किया है।" सूत्र ने आगे बताया कि अभिनेता ने लेट पुल डाउन, लेग एक्सटेंशन, रोइंग मशीन, स्क्वाट रैक और लेग प्रेस जैसी मशीनें गिफ्ट में दी हैं। 'फाइटर' में ऋतिक पहली बार किसी एयरफोर्स ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे। फिल्म 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

पोल

ऋतिक की किस फिल्म का आपको इंतजार है?