ऋतिक रोशन के साथ 'वॉर 2' में नजर आ सकते हैं प्रभास
बाहुबली से दुनियाभर में मशहूर हुए साउथ के स्टार प्रभास ने एक पैन इंडिया एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए निर्देशक सिद्धार्थ आनंद से हाथ मिलाया है। खास बात ये है कि यह फिल्म 'वॉर' का सीक्वल हो सकती है। चर्चा है कि पर्दे पर ऋतिक रोशन और टाइगर के साथ प्रभास भी नजर आएंगे। अगर ये बात सच साबित होती है तो प्रभास और ऋतिक के प्रशंसकों की खुशी बेशक सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी। आइए जानते हैं पूरी खबर।
सिद्धार्थ आनंद ने हैदराबाद में की प्रभास से मुलाकात
पिंकविला के मुताबिक सिद्धार्थ ने कुछ ही समय पहले प्रभास से मुलाकात की थी। वह लगातार उनसे संपर्क में हैं। यह एक स्टाइलिश एक्शन थ्रिलर होगी, जो प्रभास के करियर की बड़ी फिल्म हो सकती है। शाहरुख खान की 'पठान' पर काम शुरू करने से पहले सिद्धार्थ ने प्रभास के साथ हैदराबाद में फिल्म को लेकर कई बार मुलाकात की थी। प्रभास ने भी फिल्म की स्क्रिप्ट में दिलचस्पी दिखाई। हालांकि, अभी उन्होंने इसे लेकर आखिरी फैसला नहीं लिया है।
फिल्म में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे ऋतिक और प्रभास
बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर की मानें तो प्रभास इसमें विलेन की भूमिका में होंगे, वहीं ऋतिक हीरो का किरदार निभाएंगे। फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा यशराज बैनर पर है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म 'वॉर' का सीक्वल हो सकती है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली थी और प्रोडक्शन की बागडोर यशराज फिल्म्स के हाथ में थी। प्रभास की एंट्री से अब 'वॉर 2' की ब्रांड वैल्यू और बढ़ जाएगी।
'वॉर' के सीक्वल पर टाइगर ने लगाई थी मुहर
2019 में आई फिल्म 'वॉर' 300 करोड़ से भी ज्यादा कमा कर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इसमें ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। 'वॉर' के सीक्वल पर टाइगर ने कहा था, "मैं खुश हूं कि फिल्ममेकर्स सीक्वल में मेरे किरदार को वापस ला रहे हैं।" उन्होंने कहा था कि फिल्म की कहानी को एक बार फिर नए सिरे से घुमाया जा रहा है ताकि फैंस को नया ट्विस्ट देखने को मिले।
ये हैं प्रभास और ऋतिक की आने वाली फिल्में
प्रभास आजकल निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म 'सालार' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह फिल्म 'राधे श्याम' में भी नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'आदिपुरुष' का हिस्सा भी हैं। प्रभास नाग अश्विन की एक साइंस फिक्शन फिल्म में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। दूसरी तरफ ऋतिक सुपरहीरो फिल्म 'कृष 4' की तैयारी में जुटे हैं। वह निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।
'पठान' और 'फाइटर' का निर्देशन कर रहे सिद्धार्थ आनंद
बता दें कि इस समय सिद्धार्थ आनंद, शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।