'लगान' से लेकर 'बाहुबली' तक, ऋतिक रोशन की ठुकराई ये फिल्में हुई सुपरहिट
क्या है खबर?
मशहूर अभिनेता और निर्देशक राकेश रोशन की विरासत को बढ़ाते हुए उनके बेटे ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया है।
उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। ऋतिक ने अपनी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' से ही अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया था।
आज (10 जनवरी) ऋतिक अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस मौके पर उन 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें ऋतिक ने ठुकरा दिया, लेकिन वे सुपरहिट हो गई।
#1
'लगान'
शुरुआत आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान' से करते हैं। साल 2001 में आई इस फिल्म के लिए ऋतिक से संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए रजामंदी नहीं दी।
बाद में यह फिल्म आमिर खान की झोली में गई और इसने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर कई कीर्तिमान रचे।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 58.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि इसका बजट 25 करोड़ रुपये था।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
#2
'बाहुबली'
साउथ के सुपरस्टार प्रभास को 'बाहुबली' ने दुनियाभर में मशहूर कर दिया था, लेकिन उनसे पहले इस फिल्म का प्रस्ताव ऋतिक को मिला था। हालांकि, उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते इस फिल्म से किनारा कर लिया। फिल्म ने दुनियाभर में कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे।
180 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 650 करोड़ रुपये से अधिक कमाए थे।
यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
#3
'दिल चाहता है'
फिल्म 'दिल चाहता है' साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से फरहान अख्तर पहली बार बतौर निर्देशक जुड़े थे।
करीब 8 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 40 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्म में आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान थे। ऋतिक को फिल्म में अक्षय खन्ना का किरदार दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया।
'दिल चाहता है' आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
#4
'रंग दे बसंती'
राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म 'रंग दे बसंती' साल 2006 में रिलीज हुई थी और यह दुनियाभर में 96.90 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने में सफल रही। फिल्म का बजट 28 करोड़ रुपये था।
इस फिल्म में आमिर, सिद्धार्थ, अतुल कुलकर्णी जैसे अन्य सितारे नजर आए थे। फिल्म में ऋतिक से सिद्धार्थ की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने यह किरदार ठुकरा दिया।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#5
'मैं हूं ना'
फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'मैं हूं ना' 2004 में रिलीज हुई थी। इसमें शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि, इसमें ऋतिक को हीरो का किरदार नहीं, बल्कि सहायक भूमिका का प्रस्ताव दिया गया था।
उन्हें जायेद खान का किरदार लकी का प्रस्ताव मिला था, लेकिन ऋतिक सहायक किरदार निभाने के मूड में नहीं थे।
28 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 96.90 करोड़ कमाए थे।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।