
'विक्रम वेधा' की हिन्दी रीमेक से बाहर हो सकते हैं अभिनेता ऋतिक रोशन
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन की बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान है। ऋतिक शानदार अभिनय के साथ जबरदस्त डांस से प्रशंसकों को अपना मुरीद बना लेते हैं।
इस अभिनेता की इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हो सकती हैं। हाल में खबर सामने आई थी कि 'विक्रम वेधा' की हिन्दी रीमेक की शूटिंग ऋतिक आगामी जून में शुरू कर सकते हैं।
अब ऐसी खबर आ रही है कि ऋतिक इस बहुप्रतीक्षित फिल्म से बाहर हो सकते हैं।
रिपोर्ट
फिल्म को लेकर दुविधाग्रस्त रहते हैं ऋतिक- सूत्र
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, क्राइम ड्रामा 'विक्रम वेधा' की हिन्दी रीमेक से ऋतिक ने बाहर होने का फैसला किया है।
एक सूत्र ने कहा, "ऋतिक के साथ यह बहुत दुविधाग्रस्त स्थिति है। जब तक आपकी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो जाती और वह इसकी शूटिंग शुरू नहीं कर देते, तब तक आपको कभी यह आश्वासन नहीं दिया जा सकता है कि वह फिल्म करेंगे। ऋतिक ने काफी खुशी जताते हुए फिल्म के लिए अपनी हामी भरी थी।"
बयान
फिल्म को लेकर उत्सुक नहीं हैं ऋतिक- सूत्र
सूत्र ने बताया कि मेकर्स ने प्रोजेक्ट के शेड्यूल पर काम शुरू कर दिया था। कास्ट के लिए फीस और बाकी चीजों को तय कर दिया गया था।
खबरों की मानें तो योजना के हिसाब से काम चल रहा था। इसी बीच लॉकडाउन की घोषणा हो गई, जिससे यह प्रोजेक्ट प्रभावित हुआ।
सूत्र ने बताया, "ऋतिक ने इस प्रोजेक्ट से बाहर होने का निर्णय लिया है। अब नहीं लगता कि वह 'विक्रम वेधा' की हिन्दी रीमेक को लेकर उत्सुक हैं।"
जानकारी
रिलायंस एंटरटेनमेंट और नीरज पांडे करेंगे फिल्म को प्रोड्यूस
यह 2017 में रिलीज हुई सुपरहिट तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' की हिन्दी रीमेक होगी। ऋतिक इस फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका में दिखने वाले थे।
इस फिल्म में वेधा का किरादर निभाने के लिए उन्हें कास्ट किया गया है। अभी यह फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है।
इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट और नीरज पांडे मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। वहीं, पुष्कर और गायत्री इस फिल्म को निर्देशित करेंगे, जिन्होंने इसकी ऑरिजनल तमिल फिल्म का निर्देशन किया था।
कहानी
ऑरिजनल फिल्म 'विक्रम वेधा' की कहानी
'विक्रम वेधा' में आर माधवन और विजय सेतुपति को लीड रोल में देखा गया था। इस फिल्म में माधवन ने एक पुलिस ऑफिसर और विजय ने गैंगस्टर का किरदार निभाया था।
विजय एक ऐसे गैंगस्टर की भूमिका में दिखे थे, जो हर बार पुलिस को अपनी जिंदगी की कुछ कहानियां सुनाकर बच निकल जाता है।
अब इसकी हिन्दी रीमेक में सैफ को पुलिस ऑफिसर के किरदार में देखा जाएगा, जबकि ऋतिक गैंगस्टर की भूमिका में दिखेंगे।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं ऋतिक
ऋतिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें इस साल कई फिल्मों में देखा जा सकता है।
वह सुपरहीरो फिल्म 'कृष 4' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 'कृष' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म होगी, जिसमें ऋतिक मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं।
इसके अलावा वह निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं।
वह 'वॉर 2' में भी दिखने वाले हैं।