वायाकॉम और वार्नर ब्रोस के करार से जियो सिनेमा प्रतिद्वंदियों को कैसे देगा टक्कर? समझें
वायाकॉम 18 और वार्नर ब्रोस के बीच हुआ करार चर्चा में है। इस करार के बाद HBO के ऑरिजिनल शो जियो सिनेमा पर उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन कंटेंट स्ट्रीमिंग के क्षेत्र में यह बड़ा कदम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह इस क्षेत्र का गणित बदलने वाला करार है। कुछ दिन पहले ही डिज्नी+ हॉटस्टार की तरफ से बयान आया था कि प्रतियोगिता काफी बढ़ चुकी है। आइए समझते हैं यह करार बाजार को कैसे प्रभावित करेगा।
क्या हुई है डील?
रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस की वायाकॉम 18 और वार्नर ब्रोस डिस्कवरी के बीच करार हुआ है, जिसके बाद जियो सिनेमा पर HBO, मैक्स ऑरिजिनल और वॉर्नर ब्रोस के शो उपलब्ध होंगे। इस डील के बाद जियो सिनेमा पर HBO के 'द हाउस ऑफ द ड्रैगन', 'द लास्ट ऑफ अस', 'सक्सेशन', 'यूफोरिया', 'सेक्स एंड द सिटी', 'गेम ऑफ थ्रोन्स' जैसे शो के मौजूदा और भविष्य में आने वाले नए सीजन उपलब्ध होंगे। नए शो अमेरिका और भारत में एक साथ आएंगे।
मिलेगा कई हजार घंटों का 'वॉच आवर'
दोनों ही पक्षों ने करार के आर्थिक बिंदुओं का खुलासा नहीं किया है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इससे जियो सिनेमा को कई हजार घंटों का वॉच आवर (सभी वीडियो मिला के कुल देखे गए घंटे) मिल सकता है। यह OTT के क्षेत्र में जियो सिनेमा को दिग्गज खिलाड़ी के रूप में उभार सकता है। जियो सिनेमा फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रसारण के जरिए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच चुका है।
एक्सक्लूसिव मिलेंगे HBO के शो
करार के तहत HBO के कंटेंट जियो सिनेमा को एक्सक्लूसिव मिलेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि वार्नर ब्रोस अपने लोकप्रिय शो भारत में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो जैसे किसी अन्य स्ट्रीमिंग साइट को नहीं दे सकता। ऐसे में HBO के प्रशंसकों के लिए जियो सिनेमा एकमात्र गंतव्य होगा। बता दें, भारत में HBO के 'द हाउस ऑफ द ड्रैगन', 'द लास्ट ऑफ अस', 'सक्सेशन', 'यूफोरिया', 'सेक्स एंड द सिटी', 'गेम ऑफ थ्रोन्स' जैसे शो काफी लोकप्रिय हैं।
जियो स्टूडियोज की फिल्मों का होगा इंतजार
लाइव स्पोर्ट्स के क्षेत्र में जियो सिनेमा की मजबूत पकड़ है। अब इसका लक्ष्य मनोरंजन जगत में पैर पसारना है। हाल ही में जियो स्टूडियोज ने बॉलीवुड की कई फिल्मों का ऐलान किया है। इनमें 'स्त्री 2', 'भेड़िया 2', 'डंकी' जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों का अभी से दर्शकों को इंतजार है। ऐसे में जब ये OTT पर आएंगी तो निश्चित है इनसे प्लेटफॉर्म को बड़ा दर्शक वर्ग मिलेगा।