
काजोल की 'सलाम वेंकी' ने पहले वीकेंड में कितना किया कलेक्शन?
क्या है खबर?
अभिनेत्री काजोल की 'सलाम वेंकी' को बॉक्स ऑफिस पर फीकी शुरुआत मिली है। फिल्म के पहले वीकेंड का कलेक्शन सामने आ गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में दो करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को अपने खाते में मात्र 70 लाख रुपये जोड़े।
बता दें कि काजोल की यह फिल्म 9 दिसंबर को बड़े पर्दे पर आई है।
प्रतिस्पर्धा
'सलाम वेंकी' को 'दृश्यम 2' समते इन फिल्मों से मिली टक्कर
'सलाम वेंकी' को काजोल के पति और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' से कड़ी टक्कर मिल रही है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 200 करोड़ रुपये से अधिक बटोर लिए हैं।
वरुण धवन की 'भेड़िया' और आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' से भी काजोल की फिल्म का क्लैश हो रहा है।
रेवती के निर्देशन की 'सलाम वेंकी' में काजोल ने संघषपूर्ण मां की भूमिका निभाई है, जबकि विशाल जेठवा ने उनके बीमार बेटे का रोल किया है।