
शाहरुख खान के घर का बिजली का बिल कितना आता है? अभिनेता ने दिया मजेदार जवाब
क्या है खबर?
शाहरुख खान की 'जवान' साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है, जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी।
हाल ही में अभिनेता ने फिल्म के प्रमोशन के लिए ट्विटर (X) पर #AskSRK सेशन रखा, जिसके जरिए प्रशंसकों को सीधा शाहरुख से अपने सवाल पूछने का मौका मिलता है।
गुरुवार को शाहरुख दुनियाभर में मौजूद अपने प्रशंसकों से रूबरू हुए।
इस दौरान कुछ जवाबों ने लोगों का खूब ध्यान खींचा।
सवाल-जवाब
हमारे घर में प्यार का नूर है- शाहरुख
एक प्रशंसक ने शाहरुख से पूछा, 'आपके घर का बिजली का बिल हर महीने कितना आता है?'
इसके जवाब में अभिनेता ने लिखा, 'हमारे घर में प्यार का नूर फैला हुआ है। उसी से रोशनी होती है... बिल नहीं आता।'
एक अन्य प्रशंसक ने शाहरुख से पर्दे पर उनकी पसंदीदा भूमिका के बारे में पूछा।
किंग खान ने लिखा, 'कॉमेडी हमेशा कठिन होती है...फिर रोमांस तो मुझे लगता है कि कम से कम मेरे लिए है क्योंकि मैं शर्मीला हूं।'
सवाल-जवाब
क्या तुम डंकी भी लगते है- शाहरुख
एक प्रशंसक ने शाहरुख को अपना हाल-ए-दिल बयां किया और लिखा, 'मंगेतर को बोल रहा हूं जवान देखने चलो तो वो बोल रही है कि मेरे जवान तो तुम हो मुझे नहीं देखना शाहरुख को।'
शाहरुख ने इसका बड़ा ही मजेदार जवाब दिया।
उन्होंने लिखा, 'ठीक है भाई तुम उसी की सुन लो। किसी और से फिल्म की कहानी सुन लेना....पूछना अगली देखेगी क्या...उसका नाम 'डंकी' है...या फिर तुम 'डंकी' भी लगते हो??'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Theek hai bhai tum ussi ki sun lo. Kisi aur se picture ki kahani sun lena….puchna agli dekhengi kya…uska naam Dunki hai….ya phir tum Dunki bhi lagte ho??! #Jawan https://t.co/BIJeNsVSxE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 10, 2023