ओपनिंग वीकेंड में कितना कमा पाई 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन'?
क्या है खबर?
11 अगस्त को ही बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। 'लाल सिंह चड्ढा' में जहां दिग्गज अभिनेता आमिर खान नजर आए, वहीं 'रक्षा बंधन' में अक्षय कुमार की झलक दिखी।
इन दोनों फिल्मों ने ही मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। त्योहार के मौके पर रिलीज होने के बावजूद 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' की कमाई फीकी रही।
आइए जानते हैं कि ओपनिंड वीकेंड में इन दोनों फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया।
#1
'रक्षा बंधन' ने ओपनिंग वीकेंड में कमाए 28 करोड़ रुपये
अक्षय की 'रक्षा बंधन' गुरुवार को रिलीज हुई है, इस लिहाज से फिल्म को चार दिनों का लंबा वीकेंड मिला। रिपोर्ट्स की मानें तो वीकेंड के आखिरी दिन फिल्म ने 7.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
ओपनिंग वीकेंड के चार दिनों में फिल्म ने 28 करोड़ रुपये बटोरे।
फिल्म को 70 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। सिनेमा के जानकारों का मानना है कि यह फिल्म 60 करोड़ रुपये से अधिक नहीं कमा पाएगी।
#2
37.50 करोड़ रुपये कमा पाई 'लाल सिंह चड्ढा'
आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर विफल साबित हुई है। खबरों की मानें तो फिल्म के बायकॉट ट्रेंड होने का नुकसान मेकर्स को उठाना पड़ा है।
आमिर जैसे सुपरस्टार की इस फिल्म ने पहले दिन केवल 11.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
शनिवार को फिल्म ने 8.75 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़े। रविवार को इस फिल्म का कलेक्शन 10 करोड़ रुपये रहा।
इस प्रकार ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 37.50 करोड़ रुपये कमाए।
प्रदर्शन
आमिर और अक्षय की हालिया फिल्मों का प्रदर्शन रहा खराब
'रक्षा बंधन' से पहले रिलीज हुई अक्षय की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का भी बुरा हाल हुआ था। फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। इसके कई शोज भी सिनेमाघरों में रद्द हुए थे।
इससे पहले अक्षय की 'बच्चन पांडे' को भी दर्शकों ने नकार दिया था।
आमिर की बात करें तो उन्होंने 'लाल सिंह चड्ढा' से चार साल बाद फिल्मों में वापसी की है। इससे पहले 2018 में आई उनकी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' फ्लॉप हो गई थी।
कलाकार
'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' में दिखे ये कलाकार
'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर के साथ अभिनेत्री करीना कपूर नजर आई हैं। यह हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है। इसमें मोना सिंह, मानव विज और साउथ अभिनेता नागा चैतन्य भी नजर आए।
इसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया।
'रक्षा बंधन' भाई-बहन के रिश्तों पर आधारित फिल्म है। फिल्म में दहेज प्रथा के मुद्दे को मनोरंजक शैली में उठाया गया है। इसमें अक्षय के ऑपोजिट भूमि पेडनेकर को देखा गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कई यूजर्स का मानना है कि आमिर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि अभिनेता को अपने देश से प्यार नहीं है। यही वजह है कि उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को सोशल मीडिया पर बायकॉट जारी है।