
'लव आज कल' की असफलता से उबरने में आनंद ने कैसे की सारा की मदद?
क्या है खबर?
सारा अली खान उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जो अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह फिलहाल आनंद एल राय के निर्देशन की फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और साउथ स्टार धनुष भी नजर आएंगे।
अब एक इंटरव्यू में सारा ने खुलासा किया है कि कैसे 'लव आज कल' की असफलता से उबरने में उन्हें निर्देशक आनंद ने मदद की।
रिपोर्ट
सारा के आत्मविश्वास को ऊपर लाने में आनंद का रहा योगदान
बॉलीवुड हंगामा को दिए साक्षात्कार में सारा ने बताया कि फिल्म 'लव आज कल' की असफलता के बाद उनका आत्मविश्वास डगमगा गया था।
उन्होंने कहा कि कठिन समय में उनके आत्मविश्वास को ऊपर लाने में आनंद का योगदान रहा है।
सारा ने बताया, "मुझे लगता है कि वह समय भी बहुत महत्वपूर्ण था। 'लव आज कल' की रिलीज के ठीक बाद 'अतरंगी रे' मेरे पास आई। 'लव आज कल' को दर्शकों का ज्यादा प्यार नहीं मिला था।"
बयान
आनंद ने तब मौका दिया, जब मुझे सबसे ज्यादा जरूरत थी- सारा
सारा ने आगे कहा, "फिल्म 'लव आज कल' की रिलीज के 2 हफ्ते बाद मैं 'अतरंगी रे' के सेट पर थी और मेरा आत्मविश्वास उतना अधिक नहीं था। आनंद जी ने मुझे सिखाया कि आत्मविश्वास को कैसे बरकरार रखा जाता है। उन्होंने मुझे खुद से प्यार करना और अपने किरदार से प्यार करना सीखाया। आनंद ने मुझे उस समय एक नया मौका दिया, जब मुझे सबसे ज्यादा जरूरत थी।"
सारा ने आनंद की तारीफ में बहुत बातें कही हैं।
फिल्म
सारा की 'लव आज कल' के बारे में जानिए
सारा ने बताया कि आनंद ने उन्हें असफलताओं के बोझ को दिल पर नहीं लेने की नसीहत दी।
'लव आज कल' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जो 2020 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था। दिनेश विजान औक इम्तियाज ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया था।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 52.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसमें सारा के साथ कार्तिक आर्यन भी नजर आए थे।
कहानी
ऐसी होगी सारा की 'अतरंगी रे' की कहानी
'अतरंगी रे' के ट्रेलर में सारा के अंदाज को सराहा गया है। वह बिहार से ताल्लुक रखने वाली लड़की रिंकू के किरदार में नजर आएंगी, जिसकी तमिल लड़के विशु (धनुष) से जबरिया शादी होती है।
इस फिल्म में सारा, अक्षय और धनुष दोनों से इश्क फरमाते हुए दिखेंगी। फिल्म 24 दिसबंर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
यह पहली बार है जब सारा फिल्ममेकर आनंद की किसी फिल्म में नजर आएंगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'अतरंगी रे' इस साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की रिलीज स्थगित कर दी गई थी। इस फिल्म के जरिए अक्षय पहली बार सारा और धनुष के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।