Page Loader
'हाउसफुल 5' 150 करोड़ी बनने से महज इतने कदम दूर, 'ठग लाइफ हुई बुरी तरह फुस्स
'हाउसफुल 5' का अगला टारगेट 150 करोड़ (तस्वीर: एक्स/@NGEMovies)

'हाउसफुल 5' 150 करोड़ी बनने से महज इतने कदम दूर, 'ठग लाइफ हुई बुरी तरह फुस्स

Jun 15, 2025
10:32 am

क्या है खबर?

अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में लगी हुई है। फिल्म की रिलीज को 9 दिन हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर यह ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। भ्2 क्लाइमैक्स के साथ सिनेमाघरों में उतरी 'हाउसफुल 5' लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफल की पांचवीं किस्त है। कई बॉलीवुड सितारों से सजी इस फिल्म ने 6 जून काे सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। आइए फिल्म की अब तक की कुल कमाई जानते हैं।

कारोबार

9वें दिन बढ़ी कमाई की रफ्तार

बॉक्स ऑफिस का लेखा-जोखा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म को करीब 225 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है। जहां 8वें दिन इसने भारत में 6 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं 9वें दिन फिलम की कमाई में उछाल देखने को मिला। इसने अपनी रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 9.77 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े। फिल्म दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।

टारगेट

भारत में 150 करोड़ की ओर फिल्म

'हाउसफुल 5' भारत में अपने अगले लक्ष्य 150 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ रही है। फिल्म ने 9 दिनों के अंदर कुल 143.15 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। संभावना है कि अगले सप्ताह के शुरुआती दिनों में ही यह इस आंकड़े को पार कर देगी। हालांकि, 20 जून को आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' सिनेमाघरों में आ रही है। अगर इसे रिव्यू अच्छे मिले तो 'हाउसफुल 5' के लिए आगे की राह मुश्किल हो सकती है।

कलाकार और कहानी

फिल्म के कलाकार और कहानी 

'हाउसफुल 5' के निर्देशन की कमान तरुण मनसुखानी ने संभाली है. इस फिल्म में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, जॉनी लिवर, डिनो मोरिया जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म में खासतौर से अक्षय और रितेश की कॉमिक टाइमिंग की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। इस फिल्म की कहानी एक क्रूज शिप पर हुई हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है।

ठग लाइफ

'ठग लाइफ' बॉक्स ऑफिस पर गिन रही आखिरी सांसें

मणिरत्नम के निर्देशन में बनी कमल हासन अभिनीत 'ठग लाइफ' सिनेमाघरों में बड़ी उम्मीदों के साथ रिलीज हुई थी। हालांकि, 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई। अच्छी शुरुआत करने के बावजूद ये दूसरे ही दिन फुस्स हो गई। इसके बाद से हर दिन इसके कारोबार में भारी गिरावट दर्ज की गई। आलम ये है कि 9 दिन में यह फिल्म केवल भारत में 45.65 करोड़ रुपये जुटा पाई है।